अनाज बैंक में जनता कर रही बढ़चढ़ कर अन्न दान… कलेक्टर ने की इसी तरह सहयोग बनाये रखने की अपील…
कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न आपदा की इस घड़ी में कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश अनुसार जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में अनाज बैंक की स्थापना की गई है। इस अनाज बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को अनाज एवं तेल व साबुन जैसी अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। अनाज बैंक में सहयोग करने हेतु अपने अनुभाग के एसडीएम, नगरीय निकाय अधिकारी अथवा पंचायत सचिव से संपर्क कर सकते हैं।
जिले में जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों को मिलाकर कुल 330 अनाज बैंक स्थापित किये गये हैं। जनपद पंचायत क्षेत्रों में कुल 323 अनाज बैंक हैं जिसमें बैकुण्ठपुर में 48, मनेन्द्रगढ़ में 72, खड़गवां में 77, सोनहत में 42 एवं भरतपुर 84 अनाज बैंक हैं। इसी तरह प्रत्येक नगरीय निकाय में भी 01-01 अनाज बैंक को मिलाकर कुल 07 अनाज बैंक स्थापित किये गये हैं। अनाज बैंक के माध्यम से जनपद पंचायत क्षेत्र एवं नगरीय निकायों में अब तक कुल 227.63 क्विंटल चावल, 19.11 क्विंटल दाल, 24.25 क्विंटल आलू एवं 4.24 क्विंटल प्याज एकत्र किया गया है। अन्य आवश्यक सामग्री में तेल 734.50 लीटर, 59.05 कि.ग्रा. आटा तथा 217 नग साबुन के अतिरिक्त 20 कि.ग्रा. हरी सब्जी, 10 कि.ग्रा. मसाला, 350 से अधिक नमक पैकेट, सहित 15 नग हैंडवॉश एकत्र हुए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में हम सभी परस्पर सहयोग के साथ ही इसे हरा सकते हैं। अनाज बैंक के माध्यम से एकत्रित सामग्री के राहत पैकेट तैयार किए जा रहे हैं जिसमें चावल, दाल, आटा तथा अन्य आवश्यक सामग्रियां शामिल हैं। इन राहत पैकेटों को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से सादर आग्रह किया है कि उदारतापूर्वक यथासंभव सहयोग जरूर करें।