बड़ी ब्रेकिंग:: अवैध कोयला उत्खनन… एसपी खुद पहुंचे स्पॉट पर…SECL और फारेस्ट कर्मी भी मौजूद… दे दिया इतना कड़ा निर्देश…
कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत खदान नंबर 5 के साथ देव खोल क्षेत्र में पहाड़ों के बीच सुरंग बनाकर अवैध रूप से कोयले के उत्खनन की शिकायतें लंबे समय से आ रही थी। पुलिस द्वारा इसकी सूचना लगातार एसईसीएल एवं वन विभाग को देने के बावजूद इन लोगों द्वारा कभी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।कोयले के उत्खनन के बाद इसकी तस्करी इसी क्षेत्र के सफेदपोश लोगों के नेतृत्व में छुटभैया तस्करों द्वारा की जाती थी। इन सफेदपोश में स्थानीय पत्रकार के साथ बी ग्रेड के नेता भी शामिल रहते थे। हाल ही में इसकी शिकायत मिलने पर पटना थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी 60 बोरी कोयला जप्त किया था।
वही इस चित्र में लगातार अवैध कोयले की उत्खनन की शिकायत के बाद बुधवार की सुबह एसपी चंद्र मोहन सिंह पटना थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी एवं पुलिस बल के साथ खुद खदान नंबर 5 और देवखोल में मौके पर पहुंचे। पुलिस कप्तान ने मौके पर एसईसीएल के अधिकारियों के साथ वन विभाग के कर्मचारियों को भी बुलाया। मुआयना करने के बाद एसपी ने क्रांकीट की दीवार बनाकर इस सुरंग को बंद करने का निर्देश दिया। एसपी ने साफ कहा है कि कोयले की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।