पड़ोसी जिलों में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने शहर में 2 दिन कम्प्लीट लॉक डाउन की रखी मांग…कलेक्टर एसपी को सौंपा पत्र…
श्रीराम सेना प्रमुख एवं भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने कोरिया के सरहदी जिलों में कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सीएम सिंह से कोरिया जिले में सप्ताह में कम से कम 2 दिन संपूर्ण लॉकडाउन लागू किए जाने की मांग की है। भाजपा नेता संजय अग्रवाल का कहना है कि अब जबकि कोरिया जिले के तीनों दिशा सूरजपुर, कटघोरा एवं जनकपुर तरफ से शहडोल जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान जो चुकी है, जिससे कोरिया जिले के निवासियों में भय व्याप्त है। अतः अब कोरिया जिले को विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है। जिसको देखते हुए साप्ताहिक बंदी शनिवार एवं बुधवार या जो भी दिन प्रशासन उचित समझें कोरिया जिले में कम-से-कम सप्ताह में 2 दिन संपूर्ण लाकडाउन लागू किया जाये। जिस पर जिले के संवेदनशील कलेक्टर ने विचार कर कार्रवाई करने की बात कही है इस अवसर पर भाजपा नेता संजय अग्रवाल के साथ मनोज गुप्ता, अतुल शुक्ला एवं कमलेश गुप्ता उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि भाजपा नेता संजय अग्रवाल इन दिनों कोरिया में सक्रिय समाजसेवी के नाम से चर्चा में है। चाहे क्षेत्र में लाॅकडाऊन में लोगों को करोना जैसी महामारी से कैसे बचा जाये, जरूरतमंदों को राशन से लेकर उनके किसी भी जरूरतों के लिये याद किया जाता है। कोरिया जिला में संजय अग्रवाल राजनीति के क्षेत्र में ऐसा चमकता सितारा है कि उनकी व उनकी श्रीराम सेना का ढंका समीपस्थ जिलों में भी बजने लगा है। श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल की बेबाकी व स्पष्ट वाकपटुता से जिले में हो रहे गोरखधंधे व घटिया राजनीति से विपक्ष पर भी बोलने से नहीं घबराते। ऐसा ही मामला हाल में जिला अस्पताल का देखने को आया जिसमें उन्होंने विधायक को भी इस घटिया राजनीति से बचने की बात कही। उनकी नेकी तब दिखी जब क्षेत्र में ओलावृष्टि से कई गांव व मकान क्षतिग्रस्त हो गये जिनसे मिलने खुद वह कई गांवों का भ्रमण किया और जरूरतमंदों के लिये सम्बन्धित अधिकारियों से बात कर जल्द उचित क्षतिपूर्ति दिलाने की बात कही।