
IG, कलेक्टर एवं SP ने लिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुविधाओं का जायजा…साफ-सफाई और भोजन व्यवस्था पर जताई नाराजगी…मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश…
सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक अशुतोष कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज के सभी विभाग प्रमुखों से बात कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए।
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम सिटी स्कैन मशीन का अवलोकन कर मशीन के कार्यप्रणाली के बारे में डॉक्टर से जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान उन्होंने वार्ड में स्वास्थ्य सुविधा एवं साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। कोविड-19 वार्ड की तरफ भ्रमण करते हुए बाहर में बने सामुदायिक शौचालय के बंद पाए जाने पर नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी को तत्काल शौचालय को प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए। किचन शेड का भ्रमण करते हुए वहां की साफ-सफाई तथा भोजन मीनू का अवलोकन किया गया। साफ-सफाई एवं भोजन व्यवस्था संतोषजन नहीं पाए जाने पर किचन का प्रभारी कश्यप से आरके त्रिपाठी को देने के निर्देश दिए। बताया गया है वर्तमान में जिला अस्पताल में 315 भर्ती मरीजों के लिए खाना की व्यवस्था इसी किचन के माध्यम से की जा रही है। कोरोना के मरीजों तथा कोरोना कार्य में लगे हुए कर्मचारियों के लिए भी खाना यहीं से भेजा जाता है।

एमसीएच भवन का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री झा ने प्रथम तल एवं द्वितीय तल में भर्ती मरीजों से हाल-चाल पूछा। उन्होंने एमसीएच भवन के इंचार्ज से शिशुवती तथा गर्भवती महिलाओं की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही मई माह में होने वाले शिशु मृत्युदर की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने एमसीएच भवन में पानी की समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम आयुक्त हरीश मंडावी को निर्देशित किया कि यहां पानी की व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराया जाए तथा जनरेटर की समस्या दूर करने के लिए चेंजर की व्यवस्था आज ही किया जाए।

