IG डांगी के निर्देश पर प्रधान आरक्षक से ASI बने 16 की हुई पदस्थापना…देखें सूची…लंबित पदोन्नति हो रहीं क्लियर…
पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के द्वारा लंबे समय से लंबित पदोन्नति प्रकरणों का त्वरित निराकरण बाबत दिए निर्देशों के परिपालन में प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक “ब” वर्ग की पात्रता सूची पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी सरगुजा रेंज के द्वारा जारी की गई हैं।
पुलिस अधीक्षकों के द्वारा यह जानकारी प्राप्त होने पर की ये सब पीपी कोर्स उत्तीर्ण है,उनकी पदस्थापना आदेश जारी कर दिया जाएगा।
इससे पूर्व 52 प्रधान आरक्षकों के सहायक उपनिरीक्षक ‘अ’वर्ग की पात्रता सूची जारी की गई थी। जिसमें 16 की पदस्थापना की गई हैं शेष की एक माह के प्रशिक्षण पश्चात की जाएगी।