चन्द मिनटों में ही गुजरात से आए श्रमिको को इस एमएलए ने भिजवा दिया उनके घर…दिखाई मानवता…खाने का भी किया प्रबन्ध…
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों अपने अनवरत कार्य करने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कुछ इसी प्रकार आज गुजरात से बलरामपुर जा रहे प्रवासी श्रमिको को विधायक गुलाब कमरो ने घुटरीटोला चेकपोस्ट पर भरपेट नाश्ते का प्रबंध कर उन्हें मास्क प्रदान किया। इतना ही नही उन्हें कुछ नगद राशि दे कर बलरामपुर जाने के लिए एसईसीएल से बस उपलब्ध कराया।