♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

PAGE-11 की खबर का असर…साप्ताहिक बन्दी के बाद भी दुकान खोलना पड़ा महंगा…प्रशासनिक टीम ने छापा मार दर्जन भर से अधिक दुकानदारों को लगाया जुर्माना…

अमरजीत सिंह
जिला कलेक्टर एसएन राठौर के स्पष्ट निर्देशो के बाद भी साप्ताहिक बन्दी शनिवार के दिन दुकान खोलने पर आज राजस्व और नपा अमले की टीम ने दर्जन भर से अधिक दुकानों में छापा मार कर उनसे जुर्माना वसूला कर हिदायत के साथ दुकान बंद कराई।
दरअसल अनलॉक 1.0 में कलेक्टर ने सभी दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोले जाने के साथ बैकुण्ठपुर शहर में साप्ताहिक बन्दी शनिवार को किए जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर गुमाश्ता एक्ट की भी धज्जियां उड़ाते हुए अनेक दुकानदारो ने दुकान खोल रही थी। इसी आशय की खबर आज PAGE-11 ने लगायी थी।
जिस पर फौरन संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम एएस पैकरा ने नायब तहसीलदार भीष्म पटेल औऱ नपा निरीक्षक कौशल यादव के साथ एक टीम बना कर दुकानों के निरीक्षण करने को भेजा। जिसकी जानकारी मिलने के बाद कई बड़े दुकानदारों ने अपनी दुकानो के शटर बन्द कर लिए। लेकिन छोटे दुकानदारों को राजस्व व नपा की टीम ने जुर्माने से नवाज दिया। दुकानदारों सांई डेली नीड्स के संचालक राजेश गुप्ता से 500, गौरवकान्त महलपारा रोड 1000, अरशद खान महलपारा 1000, सत्या 500, मुकेश गुप्ता 500, इंडिया शॉप महलपारा 1000, मोनू माझी 500, विनोद सिंह 500 समेत अन्य पर जुर्माना लगाया गया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को मेडिकल, दूध, फल और सब्जी की ही दुकानो को अनुमति दी गयी है।
एसडीएम एएस पैकरा ने कहा कि कलेक्टर के आदेश व गुमाश्ता एक्ट का उल्लंघन करने वालो पर अब लगातार कार्यवाही की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close