
बड़ी ब्रेकिंग:: आज सुबह कोरिया में फिर मिले 3 कोरोना पॉजीटिव…24 घण्टे में 5 नए केस…कोरिया में कुल हुए 43…
कोरोना को लेकर आज सुबह कोरिया में फिर बुरी खबर आई है। बैकुण्ठपुर विधानसभा के चरचा प्राथमिक शाला में 1, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के खड़गंवा क्षेत्र के बड़े साल्ही में एक और भरतपुर-सोनहत के घाघरा क्वारेंटीन सेंटर से एक कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हुई है। चरचा में 6 साल की बच्ची को कोरोना हुआ है जो मप्र के अनूपपुर में एक शादी से लौटी थी। वही बड़ी साल्ही के पॉजिटिव वाला मुंबई से लौटा था।
कल दो मरीज को कोविड हॉस्पिटल भेजा गया था। पिछले 24 घण्टे में कोरिया में 5 केस सामने आ गए है। कोरिया में कुल 43 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। वही 5 ठीक हो कर घर वापस आ गए हैं। कुल एक्टिव 38 हो गए है।
