
हैलो मैं विधायक का पीए बोल रहा हूं… 12 हजार खाते में डालने को बोला …व्यापारी को आया फोन…हुई शिकायत…
छत्तीसगढ़ शासन के सबसे कद्दावर मंत्री अम्बिकापुर विधायक टीएस सिंहदेव का पीए बन कर एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नम्बर 9321627268 से शहर के जय स्तंभ चौक के एक व्यवसायी विकास केसरी के मोबाइल नंबर 9977797994 पर फोन कर कहा मैं आपके विधायक का पीए बोल रहा हूं मुंबई में कुछ लोग फंसे हुए हैं, उन्हें वापस भेजना है, आप मेरे अकाउंट नंबर में ₹12 हजार ट्रांसफर कर दीजिए और कोठी घर से जाकर धनंजय से पैसे ले लेना। इस पर व्यापारी ने पूछा कौन विधायक तो फोन करने वाले ने टीएस सिंहदेव का नाम लेते हुए कहा लीजिए उनसे बात कर लीजिए। विकास केसरी ने जब विधायक बने युवक से बात की तो आवाज सुन उसे शक हुआ और उसने पैसे जमा नहीं किए थोड़ी देर बाद फोन करने वाले शख्स ने दोबारा फोन किया तो व्यापारी ने कहा पैसे जमा करने के लिए थोड़ा समय दीजिए। इसके बाद व्यापारी ने कोठी घर जाकर उसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निज सचिव विनोद गुप्ता को दी। पीए विनोद गुप्ता ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। फोन करने वाले शख्स ने जो खाता नंबर व्यापारी को बताया वह मुंबई के बेस्ट बांद्रा निवासी भलिन्दर पॉल सिंह के नाम का है।
इसे भी पढ़े–
डोंगरगढ़ विधायक के कोरोना पोजटिव निकलने के बाद अब कोरिया के इस विधायक सहित 6 MLA हुए क्वारेंटीन…