♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भतीजा नही ले गया अपनी बारात तो चाचा ने चाकू से काट लिया अपना हाथ..उफ्फ शादी के ये नए नियम…अब फूफा का होगा क्या…

शादी ब्याह में फूफा के रूठने के किस्से तो आप सुनते ही रहते हैं। मगर अबकी बार एक चाचा ऐसे रूठे की अपना हाथ ही काट बैठे। दरअसल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के अरहौरा थाना क्षेत्र में बीते सोमवार दोपहर को ओमप्रकाश विश्वकर्मा की शादी में बारात निकलने की तैयारी हो रही थी। कोरोना वायरस की वजह से शादी-ब्याह के कठोर नियमों की वजह से दोनों वर-वधु के पक्षो में 50 लोगो के ही कठोर नियम की वजह से दूल्हे राजा के साथ पांच बारातियों के साथ में गाड़ी में बैठ गए। लेकिन तभी वहां दूल्हे के चाचा सियाराम विश्वकर्मा भी गाड़ी में बैठने के लिए आ गए। इस दौरान कुछ जागरूक लोगों ने उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी लेकिन कहाँ चचा खिसिया गए और बिदक के कमरे में सोने चले गए।

थोड़ी देर बात पता चला खिसियाने चचा ने घर के चाकू से अपने हाथ पर कई जगह काट-पीट कर खुद को लहूलुहान कर लिया। एक तरफ भतीजे की बारात निकलने की तैयारी हो रही थी दूसरी तरफ चचा लहूलुहान पड़े थे। चाचा की दशा देखकर भतीजे ने बारात लेकर जाने से मना कर दिया, और गाड़ी से उतर गया। फिर काफी मान-मनौव्वल के बाद वह बारात को लेकर विदा हुआ। चचा का इलाज चल रहा है।

भतीजे की बारात में न जाने पर चचा इस कदर बिदकने के कारण धारदार हथियार को अपने हाथ पर मारकर खुद को लहूलुहान कर लिया। चचा के लहूलुहान होने पर शादी का सारा का सारा उत्साह थोड़ी देर के लिए मानो धरा का धरा रह गया हो। चचा के ऐसे कृत्य से हुई दशा देख दूल्‍हा राजा ओमप्रकाश भी शादी के लिए जाने को तैयार ही नहीं हो रहे थे। लेकिन परिजनों ने किसी तरह से समझा-बुझा कर विवाह के लिए भेजा।

मामला क्या था ?

हुआ यह कि मिर्ज़ापुर जिले के अहरौरा डीह के ओमप्रकाश की बारात चंदौली जिले के लिए जाने की तैयारी कर रही थी। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते दोनों पक्षों मतलब वर और कन्या पक्ष के लोगों ने तय किया कि पांच लोग ही बतौर बराती जाएंगे। इसी शर्त पर बारात निकलने की सोमवार को दोपहर में तैयारी चल रही थी।

इसी बीच कहीं से दुल्हे राजा के चचा मचक कर समधी बनकर जाने की जिद करने लगे। जब परिजनों ने लॉकडाउन के चलते पांच लोगों के ही जाने की बात उनको बताई तो रिसिया गए। यह बात उनको इतनी ज़्यादा बुरी लगी कि आव देखा न ताव धारदार हथियार से अपना हाथ काट लिया। परिजनों ने निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया। चचा इस वक्त घर पर स्वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे हैं।मिर्जापुर ऑफिसियल

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close