
नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार… एक दूसरे मामले का रेपिस्ट भी हवालात में… कोरिया पुलिस की कार्यवाही…
मनेन्द्रगढ़ से शराफत अली
कोरिया जिले के केल्हारी थाना अंतर्गत दो विभिन्न मामलों में दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग युवती का अपहरण कर दुराचार करने के मामले में धनीराम पिता मंगल सिंह ग्राम खरूवा, थाना जैतपुर, म.प्र. को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य मामले में अनुसूचित जनजाति की युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में बृजभूषण उर्फ सूरज पुरी पिता मैनेजर, ग्राम पसौरी थाना केल्हारी को काफी मशक्कत के बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
प्रथम आरोपी धनीराम के खिलाफ भा.द.वि. की धारा 363, 366, 376, 376(2(ढ), पाक्सो एक्ट 4, 6 के तहत, जबकि दूसरे आरोपी के विरुद्ध भा.द.वि. 376(2)(ढ), एट्रोसिटी एक्ट 3(2-5), 3(2-5 क)के तहत अपराध दर्ज था। दोनों आरोपियों को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
पूरी कार्यवाही में प्रधान आरक्षक मनोज सिंह, आरक्षक अशोक एक्का, राजकुमार सेन, सुनील साहू, प्रबोध कुजूर, दीपक मिंज, सीताराम वारे, मिथलेश यादव, महिला आरक्षक बिनको कुजूर की प्रमुख भूमिका रही।