छत्तीसगढ़ सरकार की किसानों को बड़ी सौगात
इस सीजन में किसानों को दिए भरपूर बीज और खाद
दक्षिणापथ, रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की मांग के अनुसार देखते हुए खरीफ सीजन में खाद-बीज एवं आदान सामग्री वितरण कराने का उचित प्रबंध किया है। अभी तक राज्य के किसानों को सहकारी समिति और अन्य संस्थाओं के माध्यम से 3 लाख 58 हजार 693 मीट्रिक टन खाद एवं 5 लाख 29 हजार 662 क्विंटल अलग-अलग तरह के बीजों का वितरण किया गया है।
कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कृषकों को खरीफ मौसम 2019 के लिए उन्नत किस्म के अनाज फसलें मक्का, कोदो, कुटकी, रागी, अरहर, उड़द, मूंग, कुल्थी, दलहनी फसलें, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, सूरजमुखी बीज तथा सन एवं ढेचा के कुल 5 लाख 29 हजार 662 क्विंटल बीजों का वितरण सभी जिलों में किया गया है। इसके साथ ही खरीफ सीजन में 8 लाख 18 हजार 395 मीट्रिक टन उर्वरक जिलों में भण्डारण कर दी गई है, जिसमें एक लाख 59 हजार 294 मीट्रिक टन यूरिया, एक लाख 8 हजार 184 मीट्रिक टन डीएपी एनपीके 25 हजार 49 मीट्रिक टन, एमओपी 26 हजार 953 मीट्रिक टन तथा एसएसपी उर्वरक 39 हजार 163 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया है।