प्रेशर हार्न एवं स्पीड बाइकर्स पर यातायात पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई
छत्तीसगढ़ मंच ने की चालानी कार्रवाई की मांग
दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक से प्रेशर हार्न एवम तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, स्पीड बाइकर्स, पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है। तत्संबंध में उन्होंने बताया कि आजकल स्कूल कॉलेज खुलने के बाद से इसमें काफी इजाफा हो रहा है जिससे आम नागरिक त्रस्त हैं लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ।
शहर के भीतरी भाग में कार्रवाई करें
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन क्लास के अलावा शहर के अंदरूनी इलाके में तथा रात्रि में इसके लिए अभियान चलाया जाए क्योंकि अधिकतर तेज वाहन चालक नशे में इस कार्यक्रम अंजाम देते हैं। स्कूल के आसपास छेडख़ानी के नियम से भी वाहन चालक प्रेशर हार्न व तेज गति वाहन चलाने जैसे कृत्य को अंजाम देते हैं जिससे आम नागरिको को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। और उसमें असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।
मोबाइल से बात करने वाले वाहन चालकों एवं स्टंट बाज पर भी हो कार्यवाही
छत्तीसगढ़ मंच ने वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने वाले वाहन चालकों एवं वाहन चलाते समय कलाबाजी/ स्टंट बाज/करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग जिला पुलिस अधीक्षक से की है। मांग करने वालो में छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, दिनेश जैन संजय खंडेलवाल, मयंक सिंह भारद्वाज, गुरदेव सिंगभाटिया, हैदर भाई, रमेश पांडे, जवाहर सिंह राजपूत, प्रमोद श्रीवास्तव, अनिल ताम्रकार बारीक खान, बाबू भाई शामिल है।