आईएचएसडीपी आवास में चल रहा था व्यवसाय, एफआईआर दर्ज करने महापौर का निर्देश
दक्षिणापथ, दुर्ग। आईएचएसडीपी आवास कालोनी के आवासों में मरम्मत कार्य नहीं करने वाले ठेकेदार की शिकायत मिली। महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर अचानक कालोनी पहुंची। उन्होंने कालोनी में शिकायत कर्ताओं से मुलाकात की। उनके द्वारा कालोनी के मरम्मत किये जाने वाले आवासों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ठेकेदार को सभी आवासों का मरम्मत कार्य जल्द करने निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था के लिए उपस्थित स्वास्थ्य विभाग अमले को फटकार लगायी। उन्होंने कालोनी में नियमित सफाई कार्य कराये जाने और कचरा उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कालोनी में पानी की समस्या को दूर करने अमृत मिशन योजना अंतर्गत ब्लाकों को जोड़ कर हर घर में पानी पहुॅचाने कहा। निरीक्षण के दौरान महापौर को जानकारी मिली की शासन योजना के इस आवास में कोई सब्बीर खान नामक व्यक्ति 4 आवासों में अवैध कब्जा कर बारदाना का व्यवसाय कर रहा है। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने निर्देश दिये।