रिज टू वैली के कांसेप्ट पर नरवा कार्यक्रम के अंतर्गत नालों का जीर्णोद्धार करने निर्देश
अपर मुख्य सचिव आरपी मंडल एवं पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी ने संभागीय मुख्यालय में हुई बैठक में दिए निर्देश, हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर करें काम
दक्षिणापथ, दुर्ग। संभाग में हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए प्रशासनिक अमला मिशन मोड पर कार्य करेगा, इसके अंतर्गत चिन्हांकित भूमि पर व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। यह निर्देश अपर मुख्य सचिव आरपी मंडल एवं पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी ने अधिकारियों को दिये। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि केवल पौधे लगाना हमारा लक्ष्य नहीं है अपितु उन्हें सहेजना सबसे अहम है। जहां कहीं भी फेंसिंग वाले परिसर है वहां व्यापक पौधरोपण करें। हर गौठान में कम से कम 400 पौधे लगाएं। पौधे फलदार एवं छायादार होने चाहिए। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में वन विभाग की बैठक ली जिसमें उन्होंने व्यापक पौधरोपण एवं उन्हें सहेजने के कार्य को युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप मिशन मोड पर यह कार्य करें, केवल पौधरोपण तक ही यह सीमित नहीं रहेगा, पौधों की बढ़त और सुरक्षा को भी लगातार ट्रैक करना होगा। बैठक में कमिश्नर दिलीप वासनीकर ने नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत संभाग में अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नरवा कार्यक्रम के अंतर्गत संभाग में 130 नालों का चयन किया गया है तथा इनमें से 146 करोड़ रुपए की लागत से 2431 कार्यों को स्वीकृति दी जा चुकी है। गरवा कार्यक्रम के अंतर्गत 396 ग्राम पंचायतों में 59 करोड़ रुपए की लागत से 397 कार्यों को स्वीकृति दी जा चुकी है। घुरवा कार्यक्रम के अंतर्गत 11 हजार 666 कार्यों को स्वीकृति दी जा चुकी है एवं बाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित 496 ग्राम पंचायतों में 4416 नवीन बाडिय़ों का चयन किया गया है। इसी प्रकार 13842 चयनित पुरानी बाडिय़ों में 1280 का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। चारागाह विकास हेतु चयनित 389 ग्राम पंचायतों में 364 कार्यों की स्वीकृति दी जा चुकी है। बैठक में सीसीएफ श्री बडग़ैया, दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद, राजनांदगांव कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, कवर्धा कलेक्टर अवनीश शरण, बालोद कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावड़े सहित अन्य संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।