
बाइक में PRESS लिख करते थे…गलत काम…कथित पत्रकार समेत 3 गिरफ्तार… RB न्यूज़ का प्रेसकार्ड… पुलिस की बड़ी कार्यवाही….
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले की चिरमिरी पुलिस ने बाइक में प्रेस लिखकर प्रतिबंधित नशीली दवाओं को बेचने वाले एक कथित पत्रकार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। युवकों के पास से प्रेस कार्ड भी बरामद हुआ है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च को चिरमिरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बाइक क्रमांक यूपी 64 यू- 3211 में घुम कर हल्दीबाड़ी में नशीली दवा कैप्शूल बिक्री करने के लिये घूम रहे हैं। मोटर सायकल में वायजर में लाल रंग से PREES लिखा हुआ है। पुलिस ने घेरा बंदी कर हल्दीबाड़ी बगनच्चा दफाई में मोटर सायकल सवार 01. अजय कुमार उर्फ सुन्दर पाण्डेय पिता विश्वराम पाण्डेय उम्र 26 वर्ष निवासी पड़निया थाना सिटी कोतवाली सीधी जिला सीधी मप्र 2. अनिल उर्फ नीलू पाण्डेय पिता राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय उम्र 30 वर्ष, बटीली थाना सिटी कोतवाली सीधी जिला सीधी मप्र 3. दिवाकर उर्फ दीपक सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 25 वर्ष, कृपनी थाना सिटी कोतवाली सीधी का रहना के पास तलाशी के दौरान एक काला रंग के वैग में 11 पैकेट स्पाज्मो प्रोक्सीवान कैप्शूल प्रत्येक पैकेट में 6 पत्ता कुल 66 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 24 नग कैपशूल कुल 1584 नग कैप्शूल बरामद हुआ। जिसमें बैज नं. WAA 0076 लिखा है। आरोपी अजय कुमार पाण्डेय के पास RB News रिपोर्टर का आई कार्ड मिला। जिसे जप्त किया गया है। जप्त टेबलेट एवं मोटर सायकल की कीमत 60 हजार ₹ है। आरोपी खुद को पत्रकार बता कर उक्त नशीली अवैध दवाओं को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में खपाने के प्रयास में थे। सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक जे0डी0 कुशवाहा, आरक्षक भानु प्रताप सिंह, दिनेश उईके, यशवंत सिंह, अशोक मलिक एवं अन्य पुलिस स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।