शहर की जर्जर सड़कों के लिए दुर्ग आयुक्त को मिला अवार्ड
दक्षिणापथ, दुर्ग। मोदी आर्मी के जिला अध्यक्ष यश कसार के नेतृत्व में निगम के समान्य सभा में शहर की खस्ताहाल सङकों को लेकर निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि को अवार्ड देकर सङकों को लेकर संजीदगी दिखाने की मांग की। शहर की अधिकांश सङके खराब है। इसके उपरान्त अमृत मिशन के तहत खोदे गए गढ्ढे भी जानलेवा साबित हो रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने आयुक्त को अवार्ड सौंपते हुए कहा की सङको तथा अमृत मिशन के निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है। बरसात का मौसम है जगह जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है। उससे डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी उत्पन होने की संभावना है। अवार्ड सौंपने के दौरान मोदी आर्मी के अनेंदर ताम्रकर,शहर अध्यक्ष दीपक सोनी, शुभम यादव,उमेश शासवत, प्रिंस कसेर,गोपा,शुभम,प्रहलाद, शहर शर्मा, रिंकु, शिवम, ऋषभ, दिपक, रोहन, भुवनेश्वर, आकाश एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।