
18+ APL वैक्सिनेशन में भर्राशाही::मानस भवन में सुबह से लगी भीड़ को पहले बताया गया कि वैक्सीन खत्म…हो हल्ला के बाद…100 वैक्सीन मंगा कर लगाई गई…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में स्वास्थ्य महकमे की कार्यप्रणाली को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने आज ही सवालिया निशान उठाते हुए उसमे सुधार की मांग की थी। कुछ इसी तरह आज मानस भवन में APL वर्ग के 18+ वालों को भी वैक्सीन लगना था। केवल 100 लोगो को टीका लगने व कल की भीड़ को देखते हुए सुबह 9 बजे से ही बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने मानस भवन पहुंच गए थे। लेकिन 10 बजे तक स्वास्थ्य कर्मियों का कोई अता पता नहीं था जिसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा से शारदा गुप्ता और प्रखर गुप्ता ने सीएमएचओ को फोन लगाया तो उन्होंने बताया कि वैक्सीन खत्म हो गई है। रायपुर से देर शाम तक आएगी, इसलिए कल लगाई जाएगी। इस पर युवाओं ने हल्ला गुल्ला मचाते हुए कहा कि इस बात की सूचना यहां पर क्यों नहीं चस्पा की गई। युवाओं के आक्रोश को देखकर स्वास्थ्य महकमे ने आनन-फानन में 100 वैक्सीन भेज दी उनकी जानकारी सोशल मीडिया में आते ही एक बार फिर वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसकी जानकारी प्रभारी तहसीलदार मनमोहन सिंह को मिलने पर उन्होंने वहां आकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ महिलाओं और पुरुषों की अलग लाइन लगवा कर 100 लोगों को वैक्सीनेशन करवाया। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जो सुबह 9:00 बजे से लाइन में लगे थे और व्यक्ति नहीं लगने की बात सुनकर घर वापस लौट गए वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि केवल 100 लोगों को ही व्यक्ति प्रतिदिन लगाई जाएगी।

इस संबंध में भाजयुमो नेता शारदा गुप्ता ने कहा है कि यह स्वास्थ विभाग की काफी लचर व्यवस्था है वैसे बड़ी संख्या में महिलाएं और वृद्धजन भी आए हुए थे। जानकारी के अभाव में उन्हें वापस लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महकमे को इस महामारी के दौर में अपनी कार्यप्रणाली को और दुरुस्त करने की आवश्यकता है।
वीडियो–
https://youtube.com/shorts/wgnGQCmjxHc?feature=share