विधायक यूडी मिंज,पुरषोत्तम कवर,रामकुमार यादव,व कुँवर निषाद, लालजीत राठिया, उत्तरी जांगड़े ने डॉ.नायक को दी भावभीनी श्रद्धांजलि विधायकों ने नावापाली पहुँचकर नायक परिवार को बँधाया ढांढस
रायगढ़-/-युवा विधायक प्रकाश नायक व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक के पिता श्री दिवंगत पूर्व मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी है।पिछले सप्ताह भर से राजनैतिक,सामाजिक,व व्यवसायी सहित अन्य संगठनों के लोग कद्दावर नेता व राजनैतिक योद्धा तथा जननायक के रूप में माने जाने वाले स्व.डॉ.नायक को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गृहग्राम नावापाली पहुँच रहें हैं।इसी कड़ी में रविवार को छत्तीसगढ़ शासन के कई विधायक पूर्व मंत्री स्व.डॉ.नायक को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुँचे सुबह से लेकर शाम तक यहाँ विधायकों का आना जाना रहा।एक- एक कर इन विधायकों स्व.डॉ.नायक को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।रविवार को डोंगरगढ़ विधायक भुवनेश्वर सिंह बघेल,कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर व गुंडरदेही विधायक कुँवर निषाद कुनकुरी विधायक यूडी मिंज,चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव,व सारंगढ विधायक उत्तरी जांगड़े ने दिवंगत डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस मौके पर सभी विधायकों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार वालों के साथ मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।कल शनिवार को धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने यहाँ पहुँचकर स्व.डॉ.नायक को श्रद्धांजलि दी थी।