♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजीव गांधी न्याय योजना के संबंध में एसडीएम ने ली अनुविभाग स्तरीय राजस्व व कृषि अधिकारियों की बैठक ……कहा गया कि ….पढ़े पूरी खबर

 

रायगढ़।

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी न्याय योजना अन्तर्गत धान के स्थान पर अन्य फसल कोदो-कुटकी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन, तिलहन, सुगंधित धान अन्य फोर्टिफाइड धान केला, पपीता लगाने वाले कृषकों का पंजीयन 01 जून से 30 सितंबर 2021 तक किया जाना है।
कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन में रायगढ़ विकासखण्ड में योजना का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित हो इसके लिए गत दिवस एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा ने उप संचालक कृषि सभागार रायगढ़ में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं हल्का पटवारियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने कहा कि इसका उद्धेश्य फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करना, फसल क्षेत्राच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि फसल के कास्त लागत की प्रति पूर्ति कर कृषकों को शुद्ध आय में वृद्धि करना, कृषकों को कृषि में अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहन, कृषि को लाभ के व्यवसाय के रूप में पुर्नस्थापित करते हुए जी.डी.पी. में कृषि क्षेत्र की सहभागिता में वृद्धि करना है।


राजीव गांधी न्याय योजना अन्तर्गत खरीफ 2021 से धान के साथ-साथ खरीफ प्रमुख फसल मक्का, कोदो कुटकी, सोयाबीन, अरहर, तथा गन्ना उत्पादक को राशि 9000 रू. प्रति एकड़ आदान सहायता राशि दी जायेगी। वर्ष 2020-21 में जिस रकबे से किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया गया था यदि वह धान के बदले कोदो कुटकी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन-तिलहन सुगंधित धान अन्य फोर्टिफाईड धान केला, पपीता लगता है अथवा वृक्षारोपण करता है तो उसे प्रति एकड़ 10000 रू. आदान सहायता राशि दी जावेगी। वृक्षारोपण करने वाले कृषकों को तीन वर्षो तक आदान सहायता राशि दी जाएगी। एसडीएम श्री उर्वशा ने रायगढ़ विकासखण्ड के सभी सोसायटी में इस योजना के संबंध में बैठक आयोजित करने और सोसायटी अधीनस्थ गांवों के कृषकों को बैठक में आमंत्रित करके योजना की जानकारी देने को कहा। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं पटवारी गांवों में कृषकों से सहमति प्राप्त करें। राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ प्राप्त करने वाले कृषकों का निर्धारित समयावधि में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के पोर्टल में पंजीयन करें। पंजीयन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित है। योजना के पोर्टल में पंजीकृत कृषकों को नोडल बैंक के माध्यम से किश्तो में आदान सहायता राशि सीधे बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की जायेगी। एसडीएम ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को राजीव गांधी न्याय योजना का प्रचार-प्रसार गांवों में कर सभी पात्र कृषकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
बैठक में अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री हरीश कुमार राठौर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ए.के.एस.बनाफर, कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close