सिंधी समाज ने पूर्व मंत्री डॉ.नायक को दी श्रद्धांजलि
रायगढ़-/-सिंधी समाज रायगढ़ ने पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि दी हैं।बरमकेला स्थित उनके गृहग्राम नावापाली पहुँचकर दिवंगत डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस मौके पर सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने स्व.डॉ.नायक के सुपुत्र रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व उनके परिवार वालों से भेंट की और शोक संवेदना व्यक्त की।समाज के लोगों ने कहा कि स्व.डॉ.नायक एक सुलझे हुए नेता थे।एक अच्छे कद्दावर नेता को हमने खो दिया जिसकी बहुत दुख है।पार्टी व आमजनता के हित में उन्होंने बहुत योगदान दिया जो हमेशा याद रहेगा।हम सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है।इसके साथ ही शोक संतृप्त परिवार को ईश्वर शक्ति प्रदान करे ईश्वर से कामना करते है।इस अवसर पर सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल श्री गुरमुख दास बलेचा अध्यक्ष पूज्य खानपुर पंचायत रायगढ़ भाई अमित उदासी,कमल अंबवानी(राष्टीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय सिंधी समाज एवं कर कानून सलाहकार) शीतल दास ,तलरेजा
मनोहर सेहत, दिलीप अम्बवानी
प्रकाश आहूजा, रवि सुखेजा
अजय खत्री, शेखर हेमानी,
बबलू सेहत ,केशव तलरेजा,
सुरेश रोहरा( छोटू) मनीष वलेचा, हरीशपंजाबी, पुष्पेंद्र महाना, तरुण वलेचा उपस्थित थे।