
झूठी लोकप्रियता हासिल करने तथ्यहीन बयानबाजी करना बंद करे पूनम सोलंकी – रानू यादव विधायक ,महापौर ,सभापति की तिकड़ी सुघ्घर रायगढ़ की कल्पना को कर रहे है साकार
रायगढ़ -: विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी के आधारहीन, तथ्यहीन, बेतुका,बकवास सवालों का जवाब देते हुये कहा कि किसी भी शहर का विकास वहा के जनप्रतिनिधियों की विकाशवादी इच्छाशक्ति एवं अधिकारियों के मेहनत के बिना सम्भव नही होता है इसी के अनुरूप ही विधायक प्रकाश नायक, महापौर श्रीमती जानकी काटजू,सभापति जयंत ठेठवार की विकाशवादी सोच एवं आयुक्त आशुतोष पांडेय सहित निगम कर्मचारियों की कठिन मेहनत का ही नतीजा है कि सुघर रायगढ़ की कल्पना साकार हो रही है नेता प्रतिपक्ष जी को सायद जानकारी का अभाव होने एवं जल्दबाजी में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने करने के उद्देश्य से किया गया बयानबाजी है उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी एक दूसरे के पूरक है और वे मिलजुलकर ही क्षेत्र का विकाश करते है
रानू यादव ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा कांग्रेस में गुटबाजी की बात बोले जाने को गम्भीरता से लेते हुये कुछ सवाल पूछे है कि नगर निगम के वो कौन से भाजपा पार्षद थे जिन्होंने सभापति चुनाव में क्रॉस वोटिंग किया है उस विषय मे आप क्या बोलना चाहेंगी ? वही अभी हाल के दिनों में आपने जिलाधीश महोदय को लॉकडाउन खोलने हेतु मांगपत्र सौपा ही था कि अगले ही दिन आपके जिला भाजपा अध्यक्ष ने उसी विषय पर ज्ञापन सौपा जो कि पूरे शहर में आप लोगो की गुटबाजी चर्चा का विषय बनी जो स्पस्ट करता है कि जब खुद के घर कांच के हो तो दूसरे के घरों में पत्थर नही मारा करते कांग्रेस पार्टी कभी भी सच्ची बातो को बोलने से पीछे नही हटती है जो अधिकारी अच्छा कार्य करेगा युवा कांग्रेस उसकी प्रशंसा करने से कभी पीछे नही हटेगा और जो अधिकारी गलत काम करेगा हम उसका भी पुरजोर विरोध करेंगे
जारी विज्ञप्ति के माध्यम से युवा कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव ने नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी को मुफ्त में सलाह देते हुये कहा कि झूठी लोकप्रियता हासिल करने के लिए तथ्यहीन,झूठी ,आधारहीन बयान बाजी से वे बचते हुये रेडीमेड विज्ञप्ति जारी करना बंद कर शहर विकास में अपना योगदान देते हुए अपने पार्टी के पार्षदों को एकजुट कर अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय देवे