संवेदनशील कलेक्टर ने लिया संज्ञान… मासूम बच्चों को मिला सहारा…होगा इलाज…
अनूप बड़ेरिया
कल 21 जून को विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के अन्तर्गत ग्राम छिपछिपी में चार बच्चों के बेसहारा होकर संकटग्रस्त अवस्था में रहने की जानकारी सोशल मीडिया में पत्रकार रंजीत सिंह द्वारा डालने के बाद जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्याम धावड़े के संज्ञान में आते ही उन्होंने फौरन ही उक्त प्रकरण को महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड लाइन द्वारा फौरन ही सारे बच्चों को सुरक्षित अपने देखरेख में लिया गया। अब विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के अन्तर्गत ग्राम छिपछिपी में चार बच्चों को जिला प्रशासन का सहारा मिला गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज खलखो ने बताया कि इसी कड़ी में आज 22 जून को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित होकर बच्चों एवं परिजनों से पुछताछ कर बच्चों के सर्वोत्तम हित को देखते हुये 03 बच्चों को जिनकी उम्र 15,11,07 वर्ष है, बालिका गृह अम्बिकापुर भेजा गया है तथा एक छोटा बालक जिसकी उम्र 05 वर्ष है। उसे देखरेख संरक्षण हेतु उसकी नानी को सुपुर्द किया गया है। साथ ही छोटे बच्चे के आंखो के ईलाज हेतु कार्यवाही किये जाने के लिये निर्देशित किया है। बच्चों के संपूर्ण देखरेख संरक्षण सही ढंग से इस हेतु प्रति 02 माह में फालोअप भी किया जायेगा। जिला प्रशासन की सजगता से चारो बच्चों को अपने सुविधा देखरेख संरक्षण में लिया गया है। उन्होंने इस विशेष कार्य हेतु चाईल्ड लाईन मनेन्द्रगढ़ एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रति आभार व्यक्त किया है।