
कलेक्टर धावड़े की दो टूक…अधिकारी दें अपना बेस्ट…जनहित के कार्यों में कोताही बर्दाश्त नही…
अनूप बड़ेरिया
कलेक्टर श्याम धावडे आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अलग ही तेवर में नजर आए। उन्होंने समय सीमा के प्रकरणों सहित कोविड-19 टीकाकरण, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एवं जिले में स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं, कार्यक्रमों और जनहित के कार्यों को सुनिश्चित करने में विभागों को कोताही न बरते।
कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति में तेजी के निर्देश-
कलेक्टर श्री धावडे ने बैठक में जिले में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को टीकाकरण के फायदे का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को टीकाकरण करने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बिना किसी अफवाह को माने टीकाकरण करायें, यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने सीएमएचओ एवं डीपीएम को वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों एवं मलेरिया के प्रकोप से बचने के लिए दवाईयों की उपलब्धता एवं वितरण के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के 24 घण्टे संचालन एवं जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत आवश्यकताएं जैसे बाउंड्रीवाल, विद्युत, रनिंग वाटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संचालन को दुरूस्त करने कार्ययोजना बनाने सीईओ जिला पंचायत को निर्देश-
कलेक्टर श्री धावडे ने बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कुनाल दुदावत को जिले में सुपोषण अभियान के बेहतर संचालन हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी को ग्राम पंचायतवार अति गंभीर एवं मध्यम श्रेणी में कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों को रेडी टू ईट फूड की गुणवत्ता जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सुपोषण अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें।
बैठक में कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को जिले में दिव्यांगजनों की संख्या का आंकलन कर जानकारी देने तथा कृत्रिम उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जिले में दिव्यांगजनों की जानकारी भी ली। इसी तरह कलेक्टर ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के संबंध में भी कृषि एवं वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।
कलेक्टर श्री धावडे द्वारा जिले के 60 जिला अधिकारियों को ग्राम पंचायतों का प्रभार दिया गया है। जिनमें वे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मिड डे मिल, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आश्रम, छात्रावास, उप स्वास्थ्य केंद्र, सार्वभौम पीडीएस, एनजीजीबी मनरेगा, गोधन न्याय योजना और समर्थन मूल्य पर धान, मक्का खरीदी, उठाव कार्य की सतत निगरानी, मानीटरिंग एवं अनुश्रवन तथा कोविड 19 के रोकथाम, बचाव हेतु मानीटरिंग करेंगे। कलेक्टर ने इस संबंध में सभी अधिकारियों को कडी निगरानी के निर्देश दिये हैं।