बरमकेला के किसान बैरागी मिरी के आत्महत्या मामले में ये भाजपा नेता आये सामने किया दोषियों पर कार्रवाई की मांग और पीड़ित परिवार को 20 लाख मुआवजे की मांग …पढ़े खबर
रायगढ़।
किसान बैरागी मिरी जिसने तहसील ऑफिस के सामने कल जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया। मामले की कलेक्टर रायगढ़ से निष्पक्ष जांच कराते हुये पीड़ित किसान परिवार को 20.00 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग भाजपा पार्षद मनीष नायक एवं तरुण अग्रवाल जिला सहसंयोजक आर टी आई प्रकोष्ठ भाजपा रायगढ़ ने की।
बता दे कि मृतक जमीन विवाद से जुड़े मामले में बार बार पेशी में दौड़ाए जाने से परेशान था बार बार सिर्फ पेशी दिए जाने और प्रकरण का निराकरण न होने से बेहद परेशान चल रहा था। अब यह मामला राजनीत तूल पड़ता चला जा रहा है इस मामले में भाजपा ने कड़ा रुख अख्तियार किया है और इस में दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग की गई और और पीड़ित परिजन को 20 लाख रु मुआवजे की मांग की गई है।