♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विजय अग्रवाल की भाजपा मे वापसी की चर्चा ….. अंदरूनी सूत्रों की माने तो कभी भी हो सकता है एलान …. दिग्गज नेता की संगठन मे वापसी से होगा फायदा

विजय की भाजपा मे वापसी पर चर्चा अंतिम चरण मे
जल्द होगी दिग्गज नेता की संगठन मे वापसी

रायगढ़ —- पूर्व नगर विधायक व धाकड़ राजनेता विजय अग्रवाल की भाजपा मे पुनर्वापसी के प्रबल संकेत मिलने लगे हैं। जानकारी मिली है कि उनकी संगठन मे वापसी को लेकर दिल्ली मे चर्चा अंतिम चरण मे है। केन्द्रीय नेतृत्व की सहमति मिलते ही विजय अग्रवाल एक बार फिर भगवा रंग मे रंगे नजर आयेगें।
दर असल पिछले विधानसभा चुनाव मे टिकट बंटवारे से नाराज पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने ऐन चुनाव के पहले भाजपा छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ा और विजय की पार्टी से नाराजगी का असर तत्कालीन विधानसभा चुनाव के परिणाम पर भी नजर आया,वहीं विजय ने बतौर स्वतंत्र प्रत्याशी भी अपनी राजनैतिक हैसियत बरकरार रखी।यही वजह रही कि विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव मे भाजपा के दिग्गज नेता पार्टी के बागी नेता विजय अग्रवाल को साधने का प्रयास करते नजर आये। हांलांकि लोकसभा चुनाव मे विजय ने नि:शर्त भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे अपना दम खम दिखाया और बीजेपी मे इस डैमेज कन्ट्रोल का परिणाम लोकसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी को मिली बढ़त के रुप मे सामने आया। महज 6 माह के अंतराल मे तब यह दूसरा मौका था जब पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने अपनी राजनैतिक दमदारी का नजारा पेश किया । लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही विजय अग्रवाल के पार्टी मे वापसी की संभावना बनने लगी थी। सियासी जानकारों की मानें तो उस वक्त नगर के बड़े व्यवसायिक वर्ग की रहनुमाई कर रहे पूर्व विधायक रोशनलाल पार्टी के बड़े नेताओं के निर्णय के आड़े आ रहे थे किंतु एक हादसे मे रोशनलाल के असामयिक अवसान के बाद शहर मे भाजपा अलग थलग नजर आने लगी। ऐसे मे नगर के व्यापारी वर्ग के समक्ष सबसे बड़ी दुविधा महसूस होने लगी और सियासत के मैदान मे उन्हे अपना नेता कहीं नजर नहीं आ रहा था। दूसरी तरफ विजय अग्रवाल की पार्टी मे वापसी की कोशिश लगातार जारी बताई जा रही थी। इसी कड़ी मे कुछ दिन पहले ही उनका नाम दिल्ली मे शीर्ष नेतृत्व के समक्ष सहमति हेतु भेजे जाने की जानकारी मिली है।इसकी पुष्टि स्वयं विजय अग्रवाल ने भी की है। ऐसे मे नगर के व्यापारी वर्ग को एक बार फिर मजबूत लीडरशिप मिलने की उम्मीद बंधी है तो रायगढ़ विधानसभा मे भाजपा की जीत का खाता खोलने वाले दिग्गज नेता विजय अग्रवाल के हजारों समर्थकों मे भी नई ऊर्जा व उत्साह का संचार होने लगा है। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस को चुनौती देने बीजेपी के विकल्पों मे उलझे सियासतदारों मे भी विजय की वापसी के बाद यह कहा जाने लगा है कि वर्ष 2023 के चुनाव मे रायगढ़ विधानसभा मे कांग्रेस को चुनौती नगर के ही राजनेता से मिलने वाली है।हांलांकि यह अभी भविष्य के गर्भ मे है कि अगले चुनाव मे नगर विधायक प्रकाश नायक के सामने भाजपा का कौन सा चेहरा चुनौती बनेगा।चूंकि अभी पूर्व विधायक विजय ने अपने राजनैतिक सन्यास के कोई संकेत नहीं दिये हैं,ऐसे मे जोश और ऊर्जा से लबरेज कद्दावर तथा अनुभवी राजनेता विजय अग्रवाल की पार्टी वापसी की खबरों से न केवल रायगढ़ बल्कि जिले की राजनीति मे बड़ी उथल पुथल होने की संभावना अभी से बनने लगी है।

दिल्ली मे चर्चा जारी —-
संगठन मे वापसी को लेकर दिल्ली आलाकमान के बीच चर्चा होने की जानकारी मिली है,थोड़ा समय लग सकता है।सहमति मिलने के बाद संगठन जो जिम्मेदारी सौंपता है,उसका गंभीरता से निर्वहन करने हेतु तत्पर रहूंगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close