दोनों विधायकों ने एकदूसरे को मीठा खिला दी बधाई…मनेंद्रगढ़ बना जिला…दिवाली और होली का माहौल…
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने की घोषणा के तुरंत बाद ही रामानुज मिनी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बैठे भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों और मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देकर खुशी का इजहार किया दोनों विधायकों ने मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को को धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने के लिए विधायक गुलाब कमरों और डॉक्टर विनय जयसवाल ने काफी सार्थक प्रयास किए थे जिसके बाद कांग्रेस की सरकार में नरेंद्र गढ़ वासियों का आज यह सपना साकार हुआ।
वही मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने की खबर मिलते ही शहर के चौक चौराहों में जमकर रंग गुलाल आतिशबाजी और मिठाइयों के साथ खुशियां मनाई गई। ऐसा प्रतीत हो रहा मनेंद्रगढ़वासी दिवाली और होली आज एक साथ मना रहे हैं।