
चोरी का एक ट्रक सीमेंट बेचने जा रहा ड्रायवर पकड़ाया… मप्र बुढ़ार की जगह रामगढ़…1.77 लाख की सीमेंट…
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 600 बोरी सीमेंट मप्र के बुढ़ार में उतारने की बजाए ट्रक ड्राइवर इससे छत्तीसगढ़ के सोनहत ब्लॉक के रामगढ़ में खपाने की फिराक में था। लेकिन सोनहत पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने इसे पकड़ लिया। दरअसल सोनहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 9 अप्रैल की रात्रि ग्राम कटगोड़ी की ओर से ट्रक क्र. CG 16 CE 7993 में चोरी का सीमेंट ग्राम रामगढ़ की ओर निकलने वाला है । पुलिस ने ग्राम सलगवां के गंगा ठेला तिराहे के पास साने से आ रही ट्रक क्र0 CG 16CE 7993 को घेरा बंदी कर मौके पर उपस्थित गवाहों के ट्रक को रुकवा कर ट्रक चालक का नाम पता पूछा। उसने अपना नाम घनश्याम प्रधान बताया, जिस से ट्रक के अंदर सामान के बारे में पूछताछ किया जो चालक ट्रक के अंदर 600 बोरी JK लक्ष्मी सीमेंट कीमती 177000 .00 रुपये का होना बताया। ट्रक चालक को मौके पर धारा 91 जाफौ का नोटिस देकर उक्त सीमेंट के परिवहन के संबंध में दस्तावेज की मांग किया। जो ट्रक चालक अपने पास सीमेंट के परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना लेख किया । आरोपी ट्रक चालक घनश्याम प्रधान पिता स्व राम प्रसाद प्रधान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम माटिया डांड थाना पेंड्रा जिला GPM cg को धारा 41(1-4) जा फौ /379 भा द वि में गिरफ्तार कर CJM न्यायालय बैकुंठपुर जिला कोरिया छग पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार यादव, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र कुमार रजक, आरक्षक बलदेव सिंह, राम प्रसाद थाना सोनहत की भूमिका सक्रिय रही।