CM भूपेश बघेल का आया फोन…बीच प्रेसवार्ता में…MLA गुलाब-विनय को दी बधाई…दोनों विधायको ने जताया आभार…
अनूप बड़ेरिया
मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की घोषणा के बाद कोरिया जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान बीच मे ही छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फोन आ गया। जहां उन्होंने बारी-बारी से मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल व भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो से बात कर मनेंद्रगढ़ को जिला बनाये जाने की बधाई दी। दोनों विधायकों ने भी CM का ह्रदय से आभार जताते हुए धन्यवाद देकर कहा CM साहब आपने जो सौगात दी है उसका कर्ज हम जीवन भर नही उतार सकते।