
भाजपा नेताओं ने किया था नजरअंदाज…कांग्रेस विधायक विनय की पहल पर इंडोर स्टेडियम को बजट में मिली मंजूरी.. प्रवक्ता सहित युवाओं ने जताया आभार..
कोरिया (मनेंद्रगढ़)। मनेंद्रगढ़ नगरपालिका अंतर्गत विवेकानंद कॉलेज में इनडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए बजट में राशि आवंटित कर दी गई है। वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने 23 जनवरी 2018 को तत्कालीन मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जयसवाल को पत्र लिखकर मनेंद्रगढ़ में बैडमिंटन कोर्ट खोलने की मांग की थी जिसे उनके द्वारा नजर अंदाज कर दिया गया था, तब 22 सितंबर 2018 को तत्कालीन खेल मंत्री भैया लाल राजवाड़े को पत्र लिखकर मनेंद्रगढ़ में बैडमिंटन कोर्ट के लिए स्वीकृति प्रदान करने की मांग की थी। जिले से खेल मंत्री होने के बावजूद उन्हें निराशा ही हाथ लगी और मनेंद्रगढ़ विधानसभा में बैडमिंटन कोर्ट के लिए राशि आवंटित नहीं हो पाई।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्होंने मनेंद्रगढ़ विधानसभा विधायक डॉ विनय जायसवाल को 2 फरवरी 2019 को पत्र लिखकर मनेंद्रगढ़ शहर अंतर्गत बैडमिंटन कोर्ट के लिए बजट आवंटित करने की मांग की, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने तत्परता से पत्र को संज्ञान में लेकर बैडमिंटन कोर्ट के लिए बजट आवंटित करने खेल मंत्री को पत्राचार किया, करोना कॉल जैसी विषम परिस्थितियों के कारण तत्काल राशि आवंटित नहीं हो पाई परंतु आज चतुर्थ बजट सत्र में मनेंद्रगढ़ शहर को इंडोर स्टेडियम की सौगात मिली। जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने शहर को बैडमिंटन कोर्ट की सौगात मिलने पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल सहित खेल मंत्री उमेश पटेल जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार और भाजपा की सरकार में यही मुख्य अंतर है कांग्रेस युवाओं को खेल प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ाने की सोच रखती है और उनको स्टेडियम और अन्य संसाधनों को उपलब्ध कराने की कोशिश करती है वहीं भाजपा युवाओं के साथ खेल खेलने का प्रयास करती थी जिसके कारण युवाओं को उचित सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती थी।