कोयला एवं सड़क पर उड़ने वाले धूल डस्ट से परेशान जनता ने उठाया ये कदम …प्रशासन द्वारा 5 दिवस के भीतर इस समस्या का निराकरण नहीं होने पर कोयला गाड़ी को रोकने की दी चेतावनी
असलम खान धरमजयगढ़:-
रेलवे व एस.ई.सी.एल.के संयुक्त धरमजयगढ़ बायसी कालोनी के रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के लिए डेली सैकड़ो हाईबा गाड़ी से कोयला डंपिंग किया जा रहा है जिससे परेशान होकर समस्या से निजात दिलाने एस डी एम धरमजयगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ग्रामीणों ने बताया के कोयला के डस्ट धूल से ,प्राइमरी स्कूल और आगनबाड़ी,के बच्चे को जान का खतरा बन गया है ,उनके स्वास्थ्य पर प्रदूषण से बुरा असर पड़ रहा है।ग्रामीणों ने आज अनुविभागीय अधिकारी के दफ्तर पहुंचकर जिम्मेदार अधिकारियों से संबिधान के तहत उन्हें सुरक्षा प्रदाय करने की गुहार लगाई है।
एसडी एम को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि हम क्षेत्र वासियो को पिछले कुछ दिनों से धरमजयगढ़ बायसी कालोनी के रेलवे स्टेशन के पास जामपाली खुली खदान से लगभग डेली 300 से अधिक हाईबा गाड़ी से कोयला डंपिंग किया गया है, पश्चात,दिनांक 26 मार्च 2022 को रेलवे विभाग द्वारा मालगाड़ी में कोयला लोडिंग कराते हुए हरि झंडी देकर मालगाड़ी को प्रस्थान किया गया है,जामपाली एसईसीएल ओपन कोयला खदान से डेली धरमजयगढ़ से बायसी कालोनी रोड से लगभग 200 हाईबा गाड़ी कोयला प्रेमनगर कॉलनी के आबादी बस्ती से बिल्कुल पास में बने रेलवे स्टेशन के पास डंपिंग किया जा रहा है, और मेन रोड के बिल्कुल पास जहाँ प्राइमरी स्कूल,और आँगन बाड़ी के स्कूली बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, ठीक बिल्कुल पास में रेलवे स्टेशन का रोड बना हुआ है, वह रोड गिट्टी और सीमेंट के डस्ट से बना हुआ है,जब कोयला से भरी हाईबा स्कूल के सामने से जाते है, तब प्राइमरी स्कूल बिल्कुल हिलने लगता है,कभी भी बढ़ी दुर्घटना गठित हो सकती है, हम ग्रामीण यह जानना चाहते हैं कि क्या रेलवे में कोयला ले जाने के लिए सभी कानून का पालन किया गया है, हम ग्रामीणों को यह संदेह है कि बिना किसी ब्यवस्था के रेलवे द्वारा मालगाड़ी में अन्य जिला या राज्य में कोयला को भेजा जा रहा है,जहाँ कोयला का डंपिंग किया जा रहा है,उसके पास कोई भी बाउंडरी बाल नही है,न ही रेलवे द्वारा अब तक कोई भी पेड़ पौधा लगाया है, रेलवे द्वारा कोयला के धूल को रोकने के लिए कोई भी ब्यवस्था नही किया गया है,क्या बिना ब्यवस्था के रेलवे द्वारा मालगाड़ी से कोयला अन्य जगह भेजा जा रहा है,इसकी जानकारी भी हम ग्रामीणों को दिया जावे,पिछले कुछ दिनों से लगातार धरमजयगढ़ होते हुए बायसी कालोनी में बने रेलवे स्टेशन में डेली लगभग 200 हाईबा कोयला डम्प किया जा रहा है, यह रोड भी बिल्कुल खस्ता हालत में है, रोड का कार्य भी चालू है, हम ग्रामीण एंव नगर वासी कोयले के धूल एंव रोड के धूल से बहुत ज्यादा परेशान हैं,न रेलवे द्वारा पानी का छिड़काव कराया जा रहा है न रोड के ठेकेदार द्वारा पानी का छिड़काव कराया जा रहा है,इस लिए आज हम ग्रामीण कोयला और रोड धूल से बीमार हो रहे हैं।
मांग है कि तत्काल 5 दिवस के अंदर स्कूली बच्चे के सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाय,रोड को हमेशा गिला रखे,कोयला डंपिंग के पास बॉउंड्री बाल किया जावे,कोयले के धूल को रोकने का कोई ठोस उपाय करे, प्रेमनगर कालोनी के पास मेन रोड से रेलवे स्टेसन तक पक्की सड़क बनाया जाये,ताकि हम ग्रामीण सुद्ध वातावरण में जी सके जो हमारा अधिकार है, यह कार्य 5 दिवस के अंदर नही होने की इस्तिथी में हम ग्राम वासी कोयला के गाड़ी को रोकने लिए मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।