मौलिक अधिकार हनन के खिलाफ संघर्ष ही एकमात्र रास्ता – कलीमुल्लाह ….. महारैली के लिए यहां हुई बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने भेदभाव केे खिलाफ ….. यह भी कहा कि आज महंगाई भत्ता ,गृह भाड़ा के लिए हमें संघर्ष करना पड़ रहा है
खरसिया-/
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तहसील शाखा खरसिया की बैठक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह की अध्यक्षता में तथा कमल सिदार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़, आईसी मालाकार उपाध्यक्ष एवं विनय मोहन ठेठवार संगठन सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
बैठक को संबोधित करते हुए शेख कलीमुल्लाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को भी नजरअंदाज कर रही है. खेद का विषय है कि आज महंगाई भत्ता ,गृह भाड़ा के लिए हमें संघर्ष करना पड़ रहा है .महंगाई भत्ता वेतन का एक हिस्सा है और महंगाई भत्ता केवल इतना ही दिया जाता है जितना बाजार में महंगाई बढ़ती है. शासन द्वारा महंगाई भत्ता बाजार सूचकांक के आधार पर कर्मचारियों की क्रय शक्ति को बाजार में बनाए रखने के लिए दिया जाता है. महंगाई भत्ता पाना कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है इस अधिकार का हनन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया जा रहा है मौलिक अधिकार हनन के खिलाफ संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है .
संघ ने कहा हमारा संघर्ष छत्तीसगढ़ शासन के भेदभाव कारी नीतियों के भी खिलाफ भी है क्योंकि शासन द्वारा अपने ही प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों को तीन तरह का महंगाई भत्ता दे रहा है इसलिए अब हम अपने संघर्ष के रास्ते से मौलिक अधिकार को प्राप्त करेंगे और शासन की अन्याय कारी नीतियो का महारैली कर मुखालिफत करेंगे.
महारैली को सफल बनाने के लिए सभी संगठनों के प्रांत अध्यक्ष प्रदेश के सभी जिलों में, सभी जिला शाखा अध्यक्ष जिले के सभी तहसील एवं विकास खंड में बैठक कर कर्मचारियों को प्रेरित कर रहे हैं. आप सब की एकजुटता से हम शासन को बाध्य करेंगे कि वे हमारे मौलिक अधिकार केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता तथा केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता के लिए आदेश जारी करें. हमें पूरा विश्वास है कि आप सब की एकजुटता से हम अपने उद्देश्य में सफल होंगे.
तहसील स्तरीय बैठक में रमन लाल यादव, अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्म 0संघ, मान साय यादव, जिला उपाध्यक्ष, नोहर साय गवेल,अध्यक्ष शिक्षक संघ,गुलाब सिंह कंवर,अध्यक्ष , अजाक्स खरसिया,महेश्वर राठौर,अध्यक्ष छ 0 शि o फेडरेशन,दीनबंधु जायसवाल,अध्यक्ष,संयुक्त शिक्षक संघ,श्री पुरषोत्तम दर्शन,अध्यक्ष लिपिक,संघ,श्री मती गीता जायसवाल,प्रदेश मंत्री शिक्षक संघ, ध्रुव कुमार साहू, आनंदराम कोसले ,श्याम सुंदर पटेल ,शंकर लाल सोनी ,एम एल केसरवानी ,एनपी चौबे ,टंकेश्वर मिश्रा, टेकराम वालाकार ,टोको धर ,शिव गोविंद यादव हीरालाल मेहर ,कुशल पटेल, कृष्ण कुमार पटेल ,ढोल नारायण पटेल ,ओम प्रकाश पटेल ,खेलन प्रसाद कैवर्त, अमर सिंह जांगडे, श्यामलाल वारे, रामकुमार यादव ,रामकुमार यादव तुर्री पारा,सत्य प्रकाश राठौर, दिलीप राम कुर्रेआशाअग्रवाल ,भुनेश्वर पटेल ,सुरजभान पटेल ,मित्र भानु राठिया रामखेलावन महिपाल, अर्चना राठौर ,गीता जयसवाल तेली कोट, पुतलीबाई दर्शन, मधु राठिया ,सुशीला सिदार, किरण शर्मा सुमित्रा भारती ,लता देवी खन्ना, कौशल्या पाटिल छाया दत्ता ,श्रीमती प्रियंका राठिया, रजिया सुल्ताना,सुभद्रा गव्हेल, अन्नपूर्णा साहू ,नवीन कुमार विश्वकर्मा, आदि उपस्थित थे.
महारैली को सफल बनाने के संकल्प के साथ बैठक का समापन हुआ. समापन पूर्व आए हुए अतिथियों तथा बैठक में उपस्थित कर्मचारियों काआभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ तहसील खरसिया के अध्यक्ष नोहर गबेल द्वारा किया गया.