
शहर के युवा नेता की प्रदेश की राजनीति में बढ़ते कदम रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक कुशलता का दिया परिचय …. इन्हें मिली शिकस्त और इन्हें मिला ताज … पढिये
रायगढ़।
यूथ कांग्रेस चुनाव में रायगढ़ से प्रदेश की राजनीति में बतौर निर्वाचित होकर कदम रखने की मंशा से बड़ी संख्या में उम्मीदवार मैदान में थे, प्रदेश महासचिव के पद के लिए शहर से 3 उम्मीदवार मैदान में थे किंतु राकेश पांडे इसमे सबसे अव्वल नम्बर पर पहुंचे इसी तरह जिला अध्यक्ष के पद पर आशीष जयसवाल ने बाजी मारी है।
शहर जिला और प्रदेश की राजनीति में लगातार बढ़ते कदम ने एक स्थापित चेहरा माना जाने लगा है। निर्वाचन प्रणाली से हुए जीत ने साबित कर दिया है कि उनमें एक नेतृत्व क्षमता कूट कूट कर भरी हुई है। हम बात कर रहे हैं प्रदेश युवक कांग्रेस चुनाव की जिसमे शहर का शांत सौम्य चेहरा राकेश पांडे जिन्होंने युवा कांग्रेस महासचिव के पद पर रिकार्ड 19517 वोट पाकर प्रदेश की राजनीति में अपनी अपनी पैठ बना कर अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया है।
यूं ही किसी नेता को रिकार्ड मत नहीं पड़ते हैं। कहीं न कहीं राकेश पांडे युवाओं में अपनी खास पैठ रखते हैं। यही वजह है कि महासचिव पद के लिए कई दिग्गज युवा नेताओ को पीछे छोड़ दिया है। राकेश पांडे की कार्य प्रणाली हमेशा ही अलग रही है उनकी राजनीति हमेशा एक साइलेंट तरीके से लेकिन ठोस मानी जाती है उनके नेतृत्व में हुए कई आंदोलन इसके गवाह हैं।
छात्र राजनीति से शुरू राजनीति कैरियर में कई आंदोलनों का नेतृत्व किया। राजनीति की बिसात में बढ़ते कदम ने बता दिया है कि एक छात्र नेता जिसने एनएसयूआई के विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी राजनीति को हमेशा सही दिशा देने वाले राकेश पांडे अब युवा कांग्रेस के प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान छोड़ने में कामयाब होंगे।
प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त गहमा गहमी चल रही थी। युवा कांग्रेस के शहर जिला से लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव के नतीजे आने के बाद ढोल पीटने वालो के दावे खोखले साबित हुए तो वहीं राकेश पांडे के प्रदेश की राजनीति में एक चमकता सितारा के तौर पर सामने आया वही शहर के युवा राजनीति में आशीष जायसवाल उभर कर सामने आए हैं। उनकी जीत से ईनके चाहने वालों में जबरदस्त उत्साह आ गया है।
छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस चुनाव के परिणाम शनिवार की शाम को आते ही कांग्रेस कार्यालय में भी गहमा गहमी का माहौल निर्मित हो गया । आज युवक कांग्रेस के वेब साइड में जारी हुए जिसमे प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रदेश महासचिव,जिला अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष के रिजल्ट घोषित हुए।
प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए रायगढ़ जिले से आकाश शर्मा और मोनू अवस्थी लड़ रहे थे तो प्रदेश महासचिव पद के लिए रायगढ़ से राकेश पाण्डेय, आकाश मिश्रा व रोशन पंडा ने नामंकन भरा था । जिसमे राकेश पांडेय ने सबको पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज किया।
रायगढ़ शहर अध्यक्ष हेतु आशीष जायसवाल व सुजॉय रॉय के बीच कांटे की टक्कर में आशीष जायसवाल ने बाजी मारी। इन बेदाग चेहरों के जीत कर आने से रायगढ़ यूथ कांग्रेस की राजनीति में एक नए युग की शुरुवात होने जा रही है।