कोरिया जल्द ही कुपोषण से होगा मुक्त- डॉ.विनय… सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान का अब खड़गवां में आगाज…
13 हजार के लक्ष्य में 10 हजार बच्चे खा चुके अंडा व बादाम पट्टी
अनूप बड़ेरिया
मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने जिले को कुपोषण मुक्त एवं स्वस्थ्य जिला बनाने के उद्देश्य बुधवार को खड़गवां क्षेत्र में सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान का शुभारंभ किया।
इस दौरान मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि कुपोषण समाज के लिए अभिशाप है। हम सबको मिलकर इससे लडना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप कोरिया जिले के कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान का शानदार व सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने का जो कार्य किया जा रहा है, निश्चित ही यथाशीघ्र सुपोषित जिला बनेगा। इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एक कोरिया जिले में क्रियान्वयन पर तारीफ भी की। उल्लेखनीय है कि गंभीर एवं कुपोषित लगभग 13 हजार बच्चों के लक्ष्य में पूरे जिले में अब तक लगभग 10 हजार बच्चों को अंडा एवं बादाम पट्टी खिलाई जा चुकी है इसी प्रकार रक्त अल्पता को लेकर मुनगा ट्री सुपोषण पूरे जिले में काफी सफल व सराहनीय हो गया है।
इस अवसर पर डॉ. विनय जायसवाल ने बच्चों को एक एक अंडा एवं बादाम पट्टी खिलाकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को उल्लेखनीय कार्य करने हेतु सम्मानित भी किया।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सीएस सिसोदिया ने जिले में सुपोषण हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि कोरिया जिला मुख्यालय में पूर्व में ही विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने इस अभियान की शुरुआत की थी। उसके बाद चिरमिरी के पोड़ी में डॉ विनय जायसवाल ने इस अभियान को आगे बढ़ाया। महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ सीएस सिसोदिया के कुशल नेतृत्व में कोरिया शीघ्र ही कुपोषण मुक्त होने की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम में मेडिकल टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कुपोषित बच्चों को आवश्यक दवाईयां वितरित की गई। इस दौरान अनेक जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।