एचआईवी पीड़ित को मिलेगी सिंगल विंडो से सारी सुविधाएं… सरगुजा सेवा उन्नति टीआई परियोजना ने दिया प्रशिक्षण..
कमलेश शर्मा
गुरुवार को सोशल प्रोटेक्शन सिंगल विंडो मॉडल का प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता एवं राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सुश्री रमा पटेल सहायक संचालक के द्वारा एचआईवी के साथ जी रहे लोगो को एक जगह सारी सुविधाएं एकल विंडो के माध्यम से कैसे किया जाये इस बारे में जानकारी दी गई साथ ही एचआईवी के साथ जी रहे लोगो को नेटवर्क के माध्यम से आपसी सहमति पर जोड़ने हेतु गठन किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएमएचओ कार्यालय के राजेश सिन्हा, आईसीटीसी काउंसलर देवी प्रसाद सोनी, विजेंद्र खटकर, लक्षमानिया सिंह पथ प्रदर्शक टीआई परियोजना के शैलेन्द्र कुमार सुनीता एवं सरगुजा सेवा उन्नति टीआई परियोजना बैकुंठपुर के कर्मचारी संजू रजक, डॉली पटेल का इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में विशेष भूमिका रही।