♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आ देखे जरा किसमें कितना है दम.. एनएच के अधिकारियों की कोरिया की जनता को खुली चुनौती.. गड्ढों से भरी शहर की सड़कों को कुशलता पूर्वक पार कर दिखाओ..

हाल ही में एबीवीपी के विद्यार्थियों ने भरे थे सड़क के गड्ढे…
इसके बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा है एनएच के अधिकारियों को..
किसी का फोन भी नहीं उठाते हैं एसडीओ एनएच..
व्हाट्सएप करने के बाद भी कोई रिप्लाई नहीं करते हैं एसडीओ एनएच…
भ्रष्टाचार की दलदल में फंसे इन मोटी चमड़ी वाले अधिकारियों को किसी का डर नहीं..
अनूप बड़ेरिया
आ देखें जरा किसमें कितना है दम.. शायद इस गीत के माध्यम से एनएच के अधिकारी कोरियावासियों को चैलेंज कर रहे हैं कि अगर दम हो तो बैकुंठपुर शहर के हमारी इन सड़कों से सकुशल वाहन पार कर दिखाओ।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर  नगरपालिका वार्ड में प्रवेश करते ही शहर सीमा समीप ओड़गी नाका पेट्रोल पंप के पास एनएच की सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे अब विकराल रूप धारण कर चुके हैं। पानी भरे यह गड्ढे छोटे डबरी नुमा जैसे हो गए हैं और लगातार इन सड़कों पर हुए गड्ढों की वजह से दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। इतना ही नहीं तेज रफ्तार चार पहिया वाहन चालक भी इन गड्ढों में बैलेंस नहीं बना पाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचते हैं।
 जिला कलेक्टर कार्यालय से भांडी तिराहे तक एनएच के मार्ग में अनेक जगह गड्ढे हो गए हैं जहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं बावजूद इसके एनएच के अधिकारियों को किसी भी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सबसे प्रमुख बात यह है कि  शहर के सबसे बड़े स्कूल रामानुज  हाई स्कूल के सामने ही  एक बड़ा गड्ढा है,  उस पर भी एनएच के अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है।
ऐसा लगता है  पिछले छह-आठ माह से एनएच के अधिकारी  सड़क मार्ग से बैकुंठपुर आए ही नहीं है, यही वजह है कि इन गड्ढों कर  उनकी नजर अभी तक नहीं पड़ी है । शायद उन्हें अभी भी किसी बड़ी दुर्घटना के होने का इंतजार है ,जिसके बाद अधिकारियों की फटकार मिले और वह इन गड्ढों की मरम्मत करे।
शहर के इन गड्ढों को देखते हुए बीच में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बच्चों ने एनएच के अधिकारियों की बेशर्मी को देखते हुए खुद ही देर रात शहर के अनेक गड्ढे खुद पाट दिए। इसके बाद भी एनएच के अधिकारियों को इतनी भी शर्म नहीं आई कि वह अगले दिन इन गड्ढों में पेंच लगा सके।
इसी मार्ग से जिले के आला प्रशासनिक अधिकारी और बड़े-बड़े निर्वाचित जनप्रतिनिधि गुजरते हैं,बावजूद इसके एनएचके अधिकारी इन गड्ढों की मरम्मत नहीं कर रहे हैं इससे साफ जाहिर है उन पर किसी का दबाव या भय नहीं है।
इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ बीके चतुर्वेदी के मोबाइल नंबर 87 189 79 123 में अलग-अलग समय में कॉल किया गया पर उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। इतना ही नहीं इस संबंध में जब उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज किया गया तो मैसेज देखने के बाद भी उन्होंने इसका रिप्लाई करने की जहमत नहीं की।
7 को आ रहे प्रभारी मंत्री तो शायद हो जाए गड्ढों की मरम्मत..
7 सितंबर को कोरिया जिले के तेजतर्रार प्रभारी तथा नगरीय प्रशासन मंत्री  शिवकुमार डहरिया डीएमएफ की बैठक लेने कोरिया आ रहे हैं। यदि रूट चार्ट में मंत्री जी का इस मार्ग से गुजरना होगा तो शायर सस्पेंशन के डर से अधिकारी इस सड़क की मरम्मत करा दे और यदि मंत्री जी इस मार्ग से नहीं गुजरेंगे तो फिर सड़क और शहर की किस्मत भगवान भरोसे है..!

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close