♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

4 वर्ष की बाल कवयित्रियों आद्या एवं  आदिरा  बैजू ने अपनी प्रस्तुति से जीता लोगो का दिल.. चिरमिरी का यह कवि सम्मेलन रहा सबसे हट के…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के श्रेष्ठ विद्यालयों में सुमार डोमनहिल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विगत दिनों राष्ट्रीय कवि संगम कोरिया के चिरमिरी ब्लॉक इकाई के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य छात्र – छात्राओं में देशभक्ति की भावना जागृत कर उन्हें कविता लेखन के लिए प्रोत्साहित करना था।
 कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता एवं माँ  सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया गया। राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. सपन सिन्हा, संरक्षिका श्रीमती स्नेह लता सिन्हा, कोरिया जिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमे विद्यालय परिवार के लगभग 400 बच्चों ने देशभक्ति काव्य पाठ का आनंद लिया।
श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव के कुशल संचालन में कवयित्री सुश्री मंजुला कौरव “अंशिवा”, सुश्री रेणुका तिर्की, सुश्री ऋचा श्रीवास्तव, सुश्री विनीता परीडा एवं बाल कवयित्री, सुश्री शान्वी, शर्वनी, नीलिमा एवं सबसे कम उम्र  4 वर्ष की बाल कवयित्रियाँ  कु. आद्या एवं कु. आदिरा  बैजू ने अपनी प्रस्तुति दिया। इसी क्रम में शिवम शर्मा (कोतमा), कृष्ण कुमार मिश्रा (कोतमा),  रामकृष्ण राय, मधुसूदन कैवत्य, सुब्रत सेन, हरीकांत अग्निहोत्री, विजय कुमार, बिजेंद्र अहिर ने देशभक्ति कविता सुनाकर सबको स्तब्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में असफाक उल्ला खान, अरुणा शुक्ला एवं रुचि ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. सपन सिन्हा ने संस्था के उद्देश्य और गठन पर विस्तार से जानकारी देते हुए सभी कलमकारों को राष्ट्रीय कवि संगम से जुडने की अपील की।
मुख्य अतिथि प्राचार्य भवानंद मिश्र ने अपने  उद्बोधन में  कहा कि यह एक अनोखा कवि सम्मेलन है जिसमें बच्चों को सम्मिलित  कर  देशभक्ति काव्य धारा से जोड़ने का कार्य कविगण मिलकर कर रहे हैं । प्राचार्य ने  संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई कोरिया की उपाध्यक्ष एवं खडगंवा ब्लॉक संयोजक श्रीमती मल्लिका रुद्रा के अथक प्रयास से यह कवि सम्मेलन पूरे कोरिया जिले एवं सरगुजा संभाग में पहली बार विद्यार्थियों के सम्मुख सम्पन्न हुआ। क्षेत्र में बढ़ रहे इस प्रकार के साहित्यिक रूचि को लेकर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए चिरमिरी क्षेत्र के महापौर के. डोमरु रेड्डी ने डीएव्ही की शिक्षिका एवं शहर की मशहूर होती कवियित्री श्रीमती मल्लिका रुद्रा को उनके इस योगदान पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत कर उन्हें राष्ट्रहीत के लिए प्रेरित करने का राष्ट्रीय कवि संगम के द्वारा उनका सफल प्रयास अत्यंत सराहनीय एवं प्रसंशनीय है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close