
दुर्ग-अम्बिकापुर चलती ट्रेन से से गिरा युवक…गेट में था खड़ा..बुरी कदर घायल.. संजीवनी 108 ने बचाई जान..
अनूप बड़ेरिया
दुर्ग-अम्बिकापुर में सफर कर रहे एक मुसाफ़िर चलती ट्रेन से गिर कर बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 टीम द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे हॉस्पिटल पहुँचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पकरिहा, अनूपपुर निवासी लाला उम्र 37 वर्ष, पिता गया प्रसाद दुर्ग – अम्बिकापुर ट्रेन से विश्रामपुर जा रहा था । इसी दौरान दर्री टोला रेलवे स्टेशन के पास ट्रैन के गेट पर से नीचे गिर गया। इस हादसे में युवक के पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर संजीवनी 108 के पायलट चंदन कुमार और ईएमटी विद्याशंकर जायसवाल तुरंत घटना स्थल पहुँचें और घायल युवक लाला का उपचार करते हुए उन्हें जिला अस्पताल बैकुंठपुर में एडमिट कराया।