गजराज से पीड़ित ग्रामीणों को राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने बांटा मुआवजा.. 2 लाख से अधिक का बंटा मुआवजा.. मीडिल स्कूल का किया निरीक्षण..
अनूप बड़ेरिया
वन विभाग द्वारा हाथी के उत्पात से प्रभावित 15 लोगों के बीच 2 लाख 3 हजार 800 रूपए का मुआवजा वितरण किया गया। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने भरतपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत चाटी में कुंअवारपुर परिक्षेत्र में मुआवजा राशि का चेक वितरण किया साथ ही ग्रामीण जनों से मुलाकात भी की।
इस दौरान उदल सिंह ग्राम घटई को 50 हजार, जमथान के रामभरोस को 1 हजार 400, रामलाल को 1 हजार 200, सुशीला देवी को 13 हजार 800, ग्राम चांटी के बंशलाल को 4 हजार 400, बाबू सिंह को 22 हजार 700, श्यामसुंदर को 1 हजार, हीरालाल को 20 हजार 900, सुखलाल को 1 हजार 800, बिहारी को 23 हजार 100, राजेंद्र सिंह को 8 हजार 650, डोंगरीटोला के गोविंद सिंह को 25 हजार 100, दुखवा सिंह को 21 हजार, मंडल सिंह को 1 हजार 600 एवं सुखी बाई को 7 हजार 150 रूपए का चेक राज्यमंत्री के हाथों वितरित किया गया। वहीं राज्यमंत्री कमरो ने चांटी के मिडिल स्कूल का निरीक्षण भी किया। स्कूल की जर्जर हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने नए भवन की स्वीकृति प्रदान की।