देश मे पहली बार गौ माता रैली निकाल सौपेंगी ज्ञापन.. गौ शाला तोड़ने के विरोध में जिले के गौ पालक व गौशाला संचालक गायों और बछड़ों की मनेंद्रगढ़ में निकालेंगे रैली..
ध्रुव द्विवेदी
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में भरी बरसात में अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुए प्रशासनिक आतंकवाद व गौशाला तोड़ने के विरोध में जिले के समस्त गौपालकों, गौशाला संचालकों द्वारा गायों और बछड़ों के साथ एक रैली निकाल कर गौशाला तोड़ने के विरोध में एक रैली निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ को सौपा जाएगा। देश के इतिहास में सम्भवतः पहली बार ऐसा होगा कि गौ माता रैली निकाल कर ज्ञापन सौपेंगी।
उक्त गौवंश रैली जयस्तंभ मनेन्द्रगढ़ से शुरू होकर तहसीलदार कार्यालय तक जाएगी। गौ प्रेमियों ने सभी हिंदू संगठनों, गौभक्तों से आग्रह है कि 4 सितम्बर बुधवार को प्रातः 10.30 बजे अधिक से अधिक संख्या में ज्यस्तम्भ मनेन्द्रगढ़ के नजदीक एकत्रित होकर बेजुबान गौमाता पर हुए अत्याचार के विरोध में अपना नैतिक समर्थन देकर आंदोलन में भाग ले।