
जिस मैदान पर खेला करते थे..वहीं मुख्य अतिथि बन गणतंत्र दिवस किया ध्वजारोहण विधायक गुलाब कमरो ने…ली सलामी…
अनूप बड़ेरिया
किसी व्यक्ति के जीवन मे उससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है कि जिस स्कूल में वह पढ़ा हो…स्कूल के मैदान में खेला हो…और बाद में विधायक बन कर गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण करने का अवसर प्राप्त हो।

इसी की मिसाल पेश करते हुए भरतपुर-सोनहत के विधायक व राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने जब मनेंद्रगढ़ के हाई स्कूल प्रांगण में मुख्य अतिथि बन कर MCB जिले में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली। इस दौरान कलेक्टर पीएस ध्रुव व एसपी टीआर कोशिमा भी उपस्थित रहे।
