
भीषण गर्मी में जनता तरस रही पानी और बिजली की आंख मिचौली से ….शहर सरकार की उदासीनता दिख रही ….जन प्रतिनिधि माला माइक मंच में सिमटे ….थोड़ी सी हवा पानी चली नहीं की घंटों घंटों बिजली गुल ….बिजली बिल हाफ के नाम पर धोखा
रायगढ़। जिस तरह से भीषण गर्मी लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है ऐसे में जब आम जन मानस को बुनियादी जरूरत न मिले तो विपक्ष का हमलावर हो जाना लाजमी बनता है। जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया ने पानी की समस्या और बिजली की आंख मिचौली को लेकर सत्ता धारी दल पर हमला करते हुए कहा की जब आम जन मानस को जरूरत की बुनियादी सुविधाओं को लेकर हाय तौबा करना पड़े तब समझ जाना चाहिए कि सत्ताधारी दल सत्ता के नशे में चूर है।
पेयजल आपूर्ति के नाम पर अमृत मिशन भी महज हाथी का दांत साबित हो रहा है जिन इलाकों में अमृत मिशन जब से शुरू किया गया है लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। लोगों को जरूरत के हिसाब से पानी न मिलना एक भीषण संकट को दर्शाता है। ऊपर से बिजली की आंख मिचौली लोगों को और बेहाल कर रही है।
रायगढ़ जिला भाजपा उपाध्यक्ष और सक्ती विधान सभा के प्रभारी ने आम जन मानस को बुनियादी जरूरत नहीं दिला पाने को लेकर सत्ताधारी दल के विधायक, महापौर और चुने हुए जन प्रतिनिधियों पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। जब शहर सरकार ही लोगों के रोजमर्रा की जरूरत जिसमे सबसे ज्यादा किल्लत पानी की समस्या से दोचार होते रहवासियों की समस्या पर इन चुने हुए प्रतिनिधियों का तनिक भी इस ओर ध्यान न देना उदासीनता को दर्शाता है। इस भीषण गर्मी में निगम क्षेत्र के कई ऐसे वार्ड हैं जहां अमृत मिशन चालू होने केबाद भी पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
विकास केडिया ने सत्ताधारी दल पर आरोप लगाते हुए जमकर कोसा और कहा की बिजली बिल हाफ के नाम जनता को ठगा जा रहा है और सच्चाई ये है कि रायगढ़ में बिजली की आपूर्ति वह भी इस भीषण गर्मी में आम जन मानस को बेहाल करने वाली है। जरा सी हवा पानी चलने पर घंटो घंटों बिजली काट दी जाती है। लेकिन चुने हुए नुमाइंदों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा की जनता सब कुछ खामोशी से झेल रही और इसका जवाब आने वाले चुनाव में देगी। उन्होंने स्थानीय विधायक पर हमला करते हुए कहा की उन्हें तो अपनी जनता का जरा भी ख्याल नही है इस भीषण गर्मी में बिजली पानी की किल्लत से जनता जूझ रही है और उन्हें फूल माला और माइक से ही फुरसत नहीं है।