
कांग्रेस नेता वेदांती तिवारी की इस पहल की सभी ने की सराहना…ग्रामीणों का मोह लिया मन
आज सात ग्राम पंचायतों में विभक्त हो चुके सात ग्राम पंचायतों का एक साथ सफल नेतृत्व करने वाले भूतपूर्व सरपंच व कांग्रेस नेता व पूर्व जनपद सदस्य स्वर्गीय शेषमणि सिंह का नाम क्षेत्र वासियों ग्रामवासियों उनके परिवारजनों की उपस्थिति में अमर रहें के नारों से तब गूंज उठा, जब कोरिया जिला पंचायत के उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने ग्राम पंचायत जमगहना में उनके नाम से एक चौक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
स्वर्गीय शेषमणि सिंह आदिवासी समाज से आने वाले एक ऐसे सरपंच थे, जिनका नेतृत्व सर्व समाज को भी काफी पसंद आया करता था। उन्होंने ग्राम सहित क्षेत्र के विकास के लिए अपने कार्यकाल के दौरान जो बन पड़ा वह हर काम संभव कर दिखाया था। जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने अपने निधि से ऐसे ही भूतपूर्व सरपंचों का नाम अमर करने का अभियान छेड़ा हुआ है। जिसके अंतर्गत उन सरपंचों के नाम से उन ग्राम पंचायतों में चौक का निर्माण किया जा रहा, जहां उनकी मूर्तियां स्थापित की जाने वाली हैं। जिस ग्राम पंचायत में उन्होंने अपना सफलतम कार्यकाल पूरा किया था.. अपने काम की अमिट निशानी उन्होंने छोड़ी थी.. स्वर्गीय शेषमणि सिंह उन्ही भूतपूर्व सरपंचों में से एक थे।

जब उनका कार्यकाल था तब आज के सात ग्राम पंचायतों में विभक्त हो चुके सात ग्राम मिलाकर एक पंचायत हुआ करता था और वह उसका नेतृत्व किया करते थे।
स्वर्गीय शेषमणि सिंह कोरिया स्टेट में भी कार्य कर चुके थे और उन्हे कुल मिलाकर काफी अनुभव था जिसका उन्होंने अपने सरपंच रहने के दौरान के कार्यकाल में ग्राम के लोगों को लाभ पहुंचाया।
भूमि पूजन के इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती संगीता राजवाड़े, पूर्व जनपद अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, श्रीमती लक्ष्मी सिंह सरपंच ग्राम रामपुर, अतवारी सिंह सरपंच जमगहना, उप सरपंच संदीप दुबे जमगहना, श्रीमती रकीबा बेगम, गणेश राजवाड़े, पूर्व जनपद सदस्य गणेश जायसवाल, दीपक गुप्ता, रामकृपाल साहू, रविशंकर राजवाड़े, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव संजीव सिंह काजू युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुजीत सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



स्वर्गीय शेषमणि भूतपूर्व सरपंच के परिवार से इस अवसर पर उनके पुत्र अमरनाथ, लोकनाथ उपस्थित रहे। वेदांती तिवारी के इस प्रयास और सम्मान को लेकर भूतपूर्व सरपंच के प्रति सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की और इसे एक अभिनव पहल बताया।