चिकनी चुपड़ी बात कर महिला का अश्लील फोटो लिया, अब कर रहा था ब्लैक मेलिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बालोद जिला पुलिस की एक और कामयाबी एस पी एम एल कोटवानी डी आर पोर्ते व् डी एस पी दिनेश सिंह के निर्देशन में थाना निरीक्षक रोहित मालेकर के टीम द्वारा कार्यवाही
आर.के.देवांगन
दक्षिणापथ. दुर्ग। बालोद जिले के थाना गुंडरदेही क्षेत्र की घटना सामने आई है महिला का अश्लील फोटो बनाकर ब्लैक मेलिंग कर ₹500000 की मांग करने वाला आरोपी रायगढ़ निवासी को किया गया गिरफ्तार। नशीली दवा खिलाकर दिया घटना को अंजाम थाना गुंडरदेही में धारा 376 धारा 384 धारा 511 ता हि 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर की जा रही विवेचना थाना गुंडरदेही क्षेत्र की घटना है।
पीड़िता द्वारा थाना गुंडरदेही में आरोपी के विरुद्ध लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि आरोपी अजीत छतरी पीड़िता के पति का मित्र था एक दिन उसके पति के मोबाइल नंबर पर फोन आया उसी दिन उससे फोन के माध्यम से उससे पहचान हुई एवं पीड़िता के मोबाइल फोन के माध्यम से ही आरोपी से बातचीत होती रहती थी कि आरोपी द्वारा इसी दौरान चिकनी चुपड़ी बात कर के कि तुम अच्छी दिखती हो सुंदर हो अच्छी लगती हो मेरी अच्छी दोस्त बन सकती हो तकलीफ में तुम्हारी सहायता कर सकता हूं कहकर भावनात्मक रूप से जोड़कर रायगढ़ के स्वयं के किराए के मकान में बुलाकर कोल्ड्रिंक के कुछ दवा मिला दी पीने के बाद पीड़िता को चक्कर आने जैसा लगा जिस पर कोल्ड ड्रिंक ठंडा है एवं तेज धूप है कह कर पीड़िता को बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने को प्रयास किया इसी दौरान चुपके से अपने मोबाइल से कुछ तस्वीरें आरोपी द्वारा खींच ली गई।
पीड़िता को इस बात का पता नहीं चला कि आरोपी अजीत छत्रिय ने अपने मोबाइल में उसकी फोटो ले ली है। गुस्से में आकर उसने आरोपी को यह कहते हुए निकाल आई कि मैं तुम्हें अच्छा दोस्त मानती थी और तुम ही मेरे साथ गलत करना चाह रहे हो । फिर आरोपी द्वारा यह कहते हुए कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं। तुम अपने पति को छोड़कर मेरे साथ आ जाओ।
मैंने तुम्हारा असली फोटो लिया है तो मैं मेरे साथ जिंदगी बिताना पड़ेगा। नहीं तो मैं तुम्हारे फोटो को वायरल कर दूंगा यह कह कर आरोपी चला गया कि कुछ दिन बाद पीड़िता के रिश्तेदार के मोबाइल में उसने आरोपी द्वारा अश्लील फोटो भेजकर ₹500000 की मांग की एवं नहीं देने पर और रखे फोटो वायरल करने की धमकी दी उसके बाद पार्थिया द्वारा थाने आकर रिपोर्ट करने पर आरोपी के विरुद्ध 376 धारा 384 511 भारतीय दंड विधान सिक्सटी 7 आईटी एक्ट के तहत थाना गुंडरदेही में मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना क्रम में आरोपी अजीत छतरी को खरसिया जिला रायगढ़ से गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया गया। आरोपी अजीत क्षत्रिय पिता सुरेश क्षत्रिय उम्र 35 साल देवरी क थाना गुंडरदेही जिला बालोद का रहने वाला है।