आवासों के बेदखल नोटिस से परेशान सेवानिवृत्त निगम कर्मचारियों ने वोरा से लगाई गुहार..
दक्षिणापथ, दुर्ग। शिक्षक नगर आवासीय नागरिक समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार महालस उपाध्यक्ष, बीएल केसरवानी सचिव कौशल प्रसाद यादव सह सचिव ईश्वरी प्रसाद टीकरिया कोषाध्यक्ष दानेश्वर प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में आवासधारी सदस्यों ने परिवार सहित शहर विधायक अरुण वोरा के निवास कार्यालय में पारिवारिक माहौल में सम्मुख भेट कर उन्हें अवगत कराया की शंकर नगर गंदी बस्ती उन्मूलन योजना अंतर्गत 40 आवास गृहों का मालिकाना हक प्रदान करने के संबंध में निगम प्रशासन द्वारा परिषद में पारित मंतव्य क्रमांक 9 दिनांक 15 /06/ 72 एवं शासन के मनसा के विरुद्ध जाकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अवैधानिक रूप से परेशान करने मानसिक प्रताडऩा एवं आवासो से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। वार्ताकारों ने जानकारी दी कि दिनांक 15/04/80 से 03/10/16 तक का कोई दस्तावेज कागजात नस्ती सूचना के अधिकार के अंतर्गत उपलब्ध नहीं कराया गया है।
मोतीलाल वोरा द्वारा विधानसभा तारांकित प्रश्न क्रमांक 1434 का छाया प्रति उनके स्वत: द्वारा सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल को दिनांक 07/05/98 को प्रेषित पत्र एवं संस्था के पास उपलबध शासन से पत्राचार का प्रति भी सौंपा गया। विधायक द्वारा आयुक्त को दूरभाष पर संस्था प्रतिनिधियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान सकारात्मक रूप से करने तथा जारी बेदखली नोटिसो एवं वर्तमान आवंटन की जांच कर परिषद में पारित संकल्पों के अनुसार कार्रवाई करने का सुझाव दिए। अरुण वोरा ने जिला अध्यक्ष से चर्चा कर समस्याओं का शीघ्र निराकरण के लिए आश्वाशन दिए। उन्होमे विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से उक्त मांग को रखने का भी आश्वाशन दिया।
चर्चा के समय श्रीमती अंजू शर्मा, सुभाषिनी अग्रवाल, उर्मिला मेहता, प्रीति मेहता, कार्तिकेय अम्मा, सजीता, अनिल यादव, राजेन्द्र रामटेके, राधेश्याम भारद्वाज, यजुवेन्द्र भारद्वाज,केशव भारद्वाज, खिलेंद्र परगनिहा, प्रवीण सोनी, अजय कसार, रूपेश सोनी, सत्येंद्र सिंह भारद्वाज, विपिन साहू, गिरीश साहू, रामगोपाल कश्यप, लोमशंकर कश्यप, दीपक शर्मा, बालकृष्ण ताम्रकार, गुलाम मुनीर खान, प्रशांत अग्रवाल, बीएन नेटके, सौरभ पंड्या, घनश्याम शर्मा, प्रकाश तिवारी, अविनाश तिवारी, नंदकिशोर मार्केंडेय, मनीष नेटके, राहुल सिंग, प्रवीण शर्मा, मयंक भारद्वाज, ईश्वर राजपूत, कमल सोनी उपस्थित थे।