शारदेय नवरात्र आज से:बारिश के बावजूद भक्तों के उत्साह में कमी नही…शहरों में सजे आकर्षक दुर्गा पण्डाल…
ध्रुव द्विवेदी
आज से शारदीय नवरात्रि का महापर्व शुरू हो गया है। पर्व के मद्देनजर सभी मंदिरों, पण्डालों में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसके साथ ही साथ पूजा पंडालों में भी कारीगर की मेहनत रंग लायी।
वैदिक परंपरा के अनुसार रविवार से 9 दिनों तक चलने बाल शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हुआ है। इसके लिए क्षेत्र के सभी मंदिरों व दुर्गा पण्डालों में आकर्षक साज-सज्जा की गयी है।महापर्व के पहले दिन शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं द्वारा अखण्ड मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्वलित किये जायेंगे।इसके साथ ही साथ मंदिरों व घरों में जवारा बोकर भक्त माँ का आवाहन करेंगे।
मंदिरों के साथ ही साथ शहर में लगभग 30 से अधिक स्थानों पर माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना भी की गई है। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी। दुर्गोत्सव के लिए इन पंडालों के निर्माण काफी आकर्षक हुआ है।हालांकि बारिश से पण्डाल को सजाने में जरूर दिक्कत हो रही है, इसके बाबजूद उनके उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं दिखाई पड़ रही है।
[wp1s id=’2487′]
शहर में मुख्य रूप से श्री राम मंदिर मैदान,जैन मंदिर चौक,फौवारा चौक, विवेकानंद चौक,ग्रामीण बैंक के पास,पुराना नगरपालिका तिराहा,भगत सिंह तिराहा,काली मंदिर रोड, सुरभि पार्क,आमाखेरवा मैदान,स्टेशन रोड,पुराना गुरुद्वारा मार्ग,होटल विनय की पीछे,रेलवे इंस्टिट्यूट, मौहारपारा, खेडिया टाकीज के पास,कालेज रोड़, खेड़िया टाकीज की पीछे,पुरानी बस्ती,पुराना पोस्टआफिस मार्ग समेत अन्य कई स्थानों पर माँ जगतजननी की विभिन्न भाव भंगिमाओं को प्रदर्शित करती मूर्तियों की स्थापना की गयी है।
इन पूजा पंडालों में पूजन के साथ यहां होने वाले भंडारा व प्रसाद वितरण पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बना चुका है यही वजह है कि इस दौरान न केवल शहर बल्कि आसपास के सैकड़ों गाँवों से देवी भक्त हजारों की संख्या में यहां पहुंचते हैं।