♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने शहरवासियों ने कमर कसी… रामचरित द्विवेदी बने जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष… अभियान को विधायक गुलाब कमरों का मिला भरपूर समर्थन… समिति के सदस्यों की सीएम से होगी मुलाकात…

रामचरित द्विवेदी
ध्रुव द्विवेदी
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में जिला बनाओ संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री राम मंदिर मैदान में आहूत की गई। बैठक में समिति के सदस्यों के साथ-साथ क्षेत्र के व्यापारी, युवा ,आम नागरिक काफी संख्या में मौजूद थे ।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्री राम मंदिर मैदान में जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैठक आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ नागरिक साहित्यकार वीरेंद्र श्रीवास्तव ने की ।
इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर विधानसभा के विधायक गुलाब कमरो, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री मंत्री गुलाब कमरों ने कहा कि वे आगामी 1 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से  मुलाकात करेंगे और श्री बघेल से समिति के प्रतिनिधिमंडल को मिलाने का समय लेंगे। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वे क्षेत्र की जनता के साथ हैं। इस मौके पर नपा अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि हम सबसे पहले प्रदेश के मुखिया से मुलाकात कर ले और उसके बाद ही आगे की कार्य योजना तय करें । उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस शहर की भावनाओं को समझेंगे और इस शहर के लोगों को उनका हक मिल सकेगा।
इस मौके पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी रामचरित दिवेदी के नाम नाम का प्रस्ताव दयाशंकर यादव  द्वारा किया गया जिसका उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित जनों ने एक कोर कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही  जो लोग प्रतिनिधि मंडल में शामिल होंगे उनके लिए भी चर्चा करने की बात रखी गई ।
इस दौरान राज्य मंत्री गुलाब कमरो, नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ,वीरेंद्र श्रीवास्तव ,दयाशंकर यादव विनीत जयसवाल, जय चंद बोथरा ,किशोर अग्रवाल ,अवधेश कुमार अग्रवाल, मनप्रीत सिंह साहनी,नितिन जैन ,प्रकाश तल्लानी,सतीश कुमार एलाबादी, आकाश दुआ, रमेशचंद सिंघल,अजय कुमार तल्लानी दिलीप कुमार ,सिद्धार्थ कुमार कातेला, आशीष कुमार मांझी, सौरभ ताम्रकार, गौरव गुप्ता, हफीज मेमन, अमित कुमार पोद्दार , रंजीत सिंह नदीम हुसैन, रवि जैन,अंकुर जैन, राजेश कुमार कातेला ,जावेद हसन, आनंद साहू, दीपक अरोरा ,विमलेश अग्रवाल, अशोक गुप्ता, अंकित अग्रवाल, राम लखन सोनी , रियाजुद्दीन अंसारी ,विनोद कश्यप ,सुमित अग्रवाल ,मानव सरकार,छोटे लाल गायकवाड़आर पी शुक्ल समेत क्षेत्र के युवा व्यापारी आम नागरिक काफी संख्या में मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close