
कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नही सुन रहे नपा CMO.. मौखिक शिकायत व पत्र के बाद भी..कांग्रेस भवन के सामने उखड़ी टाइल्स..दुर्घटना..
अनूप बड़ेरिया
सरकार बदलते ही अधिकारियों के तेवर और रंग ढंग किस तरीके से बदलते हैं। यह राजनीतिक दलों को हर चुनाव के बाद देखने को मिल जाता है। कुछ इसी प्रकार कांग्रेस की सरकार बदलते ही जिले के अधिकारी कांग्रेसियों को तवज्जो देते नजर नहीं आ रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को यह मिल रहा है कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने राजीव भवन के सामने उखाड़ रहे टाइल्स के संबंध में नगर पालिका के सीएमओ को कई बार मौखिक निवेदन करने के बाद लिखित आवेदन भी दिया। उसके बावजूद भी इस समस्या का हल नहीं निकला है।
जिला अध्यक्ष ने अपने पत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखा कि राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय के सामने नगरपालिका परिषद द्वारा बनाया गया लॉकिंग टाइल्स से बनी फर्श की टाइल्स उखड़ गई, जो सड़क से लगकर है। सड़क पर चल रहे लोग व गाड़ियो के आवगमन में बाधाएं हो रही है, आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही हैं।
मोटर साइकल सवार आये दिन टाइल्स से टकराकर गिर रहे है। जिससे भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। फोन पर मेरे द्वारा कई बार आपसे सुधार कराने हेतु बात हो चुकी है, परन्तु आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। भविष्य में लॉकिंग टाइल्स उखड़ने के कारण किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है, तो इसकी सारी जवाबदारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैंकुण्ठपुर की होगी।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि नगरपालिका उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी कांग्रेस के ही दल के लोग हैं।
