
बढ़ती महंगाई का विरोध प्रदर्शन ::कांग्रेसियों का हल्ला बोल..
अनूप बड़ेरिया
देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में आज 2 मार्च को जिला मुख्यालय के स्थानीय बाजार में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया की आज खाने पीने की चीजें, सब्जियां, पेट्रोल डीजल, एलपीजी की कीमतों में बेतहाशा वृध्दि ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है, केन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी होती जा रही हैं। कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। इस दौरान पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, महामंत्री बृजवासी तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, संगीता राजवाड़े, यूसुफ इराक़ी, विकास श्रीवास्तव, रामसजीला यादव, धीरज सिंह,चिंटू खान, मनीष सिंह, अंकित गुप्ता, संतोष गोयन, संजय, फैजान धीरू मौजूद रहे।