
बड़ी खबर::ओवर लोडिंग पर सख्त हुए कलेक्टर…गाड़ी होगी सीज..लायसेंस निरस्त..पंचायत सचिव व ठेकेदार पर होगी कार्रवाही..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला में पिकअप, ऑटो और ट्रैक्टर में अवैध तरीके से ओवरलोडिंग कर मजदूरों को लाने ले जाने पर कोरिया के संवेदनशील कलेक्टर विनय लंगेह ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा है कि इस तरह की ओवरलोडिंग गाड़ी की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिसमें गाड़ी को सीज करना, ड्राइवर का लाइसेंस, निरस्त करना तथा संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिया है कि पटवारी के माध्यम से कोटवारों के द्वारा गांव-गांव में इस तरह ओवरलोड वाहनों में मजदूरों और ग्रामीणों को सफर न करने की मुनादी कराने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि ठेकेदार अपने मजदूरों को लाने और ले जाने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत वाहनों का इस्तेमाल करें। कलेक्टर ने साफ कहा है कि इसके लिए ग्राम पंचायत के सचिवों को भी निर्देश जारी किया जा रहा है। इसके बाद अब किसी भी गांव से ओवरलोड वाहन के निकलने की जानकारी मिलने पर संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को भी ग्रामीण अंचलों से आने वाले इस तरह के ओवरलोड वाहनों पर सुबह से ही निगरानी रखकर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि कवर्धा जिले में इसी प्रकार ओवरलोडिंग वाहन के खाई में गिरने से कई मजदूरों की मौत हो गई थी। जिसके बाद राज्य शासन के आदेश पर कोरिया जिले में भी पुलिस महकमें द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कई कार्यवाही की गई। लेकिन इसके बावजूद भी वाहन चालक कोताही बरत रहे हैं। आज सुबह ही ग्राम सोस में मजदूरों से भरी एक पिकअप पलट गई थी।